anti aging fruits

समय से पहले आने वाले बुढ़ापे को रोकते हैं ये 4 फल, लेकिन हेल्दी डाइट संग ही करें सेवन

AT SVG latest 1
anti aging fruits

बुढ़ापा भला किसे अच्छा लगता है. हर कोई इससे दूर भागना चाहता है लेकिन हम चाहकर भी इसे रोक नहीं सकते हैं. 

PC: Freepik/getty

anti aging fruits

हालांकि बुढ़ापा उम्र के साथ आता है लेकिन कई बार हमारी गलत आदतों और खानपान की वजह से यह समय से पहले भी आ जाता है. 

PC: Freepik/getty

anti aging fruits

यही वजह है कि हमें 30 के बाद खासतौर पर अपने खानपान में बदलाव कर लेना चाहिए. 

PC: Freepik/getty

anti aging fruits

यहां हम आपको 4 ऐसे फलों के बारे में बता रहे हैं जो अपने एंटी-एजिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं.

PC: Freepik/getty

women eat foods after 30

अनहेल्दी डाइट की वजह से शरीर में सूजन होती है जो कई बार प्रीमैच्योर एजिंग का कारण बन जाती है. इसे खत्म करने के लिए भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स वाले फल खाने चाहिए.  

PC: Freepik/getty

Papaya

इनमें सबसे पहला नाम है पपीता का. पपीता एंटीऑक्सिडेंट्स, विटामिन्स और पपैन जैसे एंजाइम से भरपूर होता है जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं और मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से लड़ने में मदद करते हैं. 

PC: Freepik/getty

pomegranate

अनार में एलागिटैनिन होता है. यह स्किन सेल्स में नई जान भरने, कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने और मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है. 

PC: Freepik/getty

Oranges

संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है जो स्किन में कोलेजन बूस्ट करता है और ग्लो लेकर आता है. 

PC: Freepik/getty

blueberries

बेरीज भी एंटीऑक्सिडेंट्स का रिच सोर्स होती हैं जो स्किन में इलास्टिसिटी बढ़ाने, कोलेजन बूस्ट करने और स्किन को अंदर से पोषण देती हैं जिससे आपकी स्किन जवान दिखती है.

PC: Freepik/getty

doctor

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.