Screenshot 2025 06 20 122240ITG 1750405059008

GF संग लिवइन में खुश इमरान, मामू आमिर की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे साथ, VIDEO

AT SVG latest 1

20 June 2025

Credit: Imran Khan

imran khan 2ITG 1750405938761

एक्टर इमरान खान कमबैक की तैयारी में हैं. काफी सालों से ये पर्दे से गायब ही नजर आ रहे थे. पर अब काम करने को लेकर ये एक्साइटेड हैं. 

गर्लफ्रेंड संग दिखे इमरान

imran khan 4ITG 1750405941747

पहले से काफी फिट भी हो गए हैं. बहुत कम ऐसा होता है कि इमरान पब्लिक में स्पॉट हों. खासकर गर्लफ्रेंड लेखा के साथ. 

imran khan 3ITG 1750405940284

इस बार मामू आमिर खान को सपोर्ट करने के लिए इमरान गर्लफ्रेंड लेखा वॉशिंगटन के साथ 'सितारे जमीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. 

imran khan 1ITG 1750405943268

दोनों पैप्स के कैमरे में कैद हुए. लेखा और इमरान दोनों ही एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आए. लुक की बात करें तो इमरान ने वो काफी कैजुअल रखा था. 

Screenshot 2025 06 20 122207ITG 1750405057428

ब्लैक टी-शर्ट, ऑलिव ग्रीन जैकेट और डार्क ब्लू डेनिम्स पहने थे. वहीं, लेखा ने फ्लावर प्रिंट ड्रेस पहनी थी. हल्का मेकअप किया था. बालों को सिम्पल ओपन रखा था. 

बीते दिनों खबर आई थी कि इमरान और लेखा लिवइन में रह रहे हैं. दोनों ही काफी कम्फर्टेबल हैं. एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. 

321443_ITG-1750405062945

321443_ITG-1750405062945

imran khan 4ITG 1750405941747

लिवइन की बात इमरान को लेखा ने ही सजेस्ट की थी. इमरान की एक बेटी है, जिसकी परविरा वो अपनी एक्स वाइफ अवंतिका के साथ मिलकर कर रहे हैं.