31 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत हर किसी के लिए एक शॉक की तरह थी. उनकी आत्महत्या की खबर ने सभी को अंदर से हिला डाला था.
बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी जगत का हर कलाकार एक्टर की मौत का शोक मना रहा था. इसमें एक्ट्रेस क्रिसैन बैरेटो भी थीं जिन्होंने अपने दोस्त को अचानक खो देने का गम मनाया.
लेकिन उनका ये फैसला उनपर ही भारी पड़ा. सुशांत की मौत के बारे में बोलने की वजह से क्रिसैन को काम मिलना बंद हो गया था. उनका कहना है कि वो काफी कुछ खो चुकी हैं लेकिन उन्हें किसी भी बात का मलाल नहीं है.
शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में क्रिसैन ने कहा, 'इंडिया में अगर आप एक एक्टर हैं, आप शोक नहीं मना सकते हैं. अगर आपने अपने दोस्त को खो दिया है और आप उसके बारे में पोस्ट कर रहे हैं तो आप पर अटेंशन लेने का आरोप लगेगा.'
'क्योंकि आप एक एक्टर हैं, लोग सोचते हैं कि आप एक्टिंग कर रहे हो और ये सब कैमरा के लिए नाटक है. ऐसी कोई चीज नहीं है कि अरे उसका दोस्त खो गया है तो उसे दुख होगा. कोई तरीका ही नहीं है कि आप उनसे जीत सकें.'
क्रिसैन आगे बताती हैं कि सुशांत के बारे में कोई किसी कारण से कुछ नहीं कह रहा था क्योंकि उनकी मौत एक रहस्य थी. लेकिन उन्होंने एक्टर की मौत के बारे में खुलकर बात की जिससे उनका परिवार भी गुस्सा हुआ था.
वो इमोशनल होकर बताती हैं, 'कोई भी उतना बेवकूफ नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी को सिर्फ फेम के लिए खतरे में डाल दे. कोई उनकी मौत पर इसलिए कुछ नहीं बोल रहा था क्योंकि कुछ वजह थी.'
'कई सारे प्रोडक्शन कंपनी वाले आपके साथ काम नहीं करना चाहते और यही मेरे साथ हुआ था. मुझे काम नहीं मिला. मैंने बहुत कुछ खोया लेकिन कुछ नहीं पाया.'
'मैंने ये सिर्फ अपने दोस्त के लिए किया. मुझे नहीं फर्क पड़ता कि मैंने क्या खोया है. मेरे दोस्तों ने मुझे कॉल करके कहा था कि चुप हो जाओ, मत बात करो.'