फोन में ON है ब्लूटूथ? ऐसे बातचीत सुन सकते हैं हैकर्स!

अगर आप भी स्मार्टफोन के Bluetooth इस्तेमाल में लापरवाही बरतते हैं तो आपका फोन हैक हो सकता है.

हैकर ना केवल आपकी जरूरी फाइल्स को एक्सेस कर सकते हैं बल्कि कॉल पर हुई बातचीत को भी सुन सकते हैं.

यानी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से ये काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है.

इसके लिए हैकर्स BlueBugging का इस्तेमाल करते हैं. BlueBugging का हमला काफी ज्यादा खतरनाक है. 

इसमें हैकर्स विक्टिम के डिवाइस का एक्सेस कर उससे कंटेंट हासिल करने की कोशिश करते हैं. इसके लिए Bluetooth कनेक्शन की मदद ली जाती है. 

कनेक्शन को अल्टर कर यूजर का पासवर्ड और दूसरी डिटेल्स चुराने की कोशिश की जाती है. 

सेफ रहने के लिए किसी भी अनजान ब्लूटूथ पेयरिंग को एक्सेप्ट ना करें और काम ना होने पर डिवाइस के ब्लूटूथ को बंद रखें. 

इसके लिए अटैकर्स सॉफ्टवेयर की खामियों का फायदा उठाते हैं. ऐसे में अपने डिवाइस और सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें. 

अगर आपके डिवाइस का ब्लूटूथ डिस्कवरेबल है तो इसको ऑफ कर दें.