20 Jan, 2023 By: Aajtak Sports

खाते से उड़े 100 करोड़ रुपये, ओलंपिक मेडलिस्ट उसेन बोल्ट एक झटके में कंगाल

Photo: Getty

तीन ओलंपिक में 8 गोल्ड मेडल जीतने वाले सबसे तेज धावक रहे उसेन बोल्ट के लिए एक बुरी खबर सामने आई

Photo: Getty

जमैका के धावक उसेन बोल्ट के खाते से अचानक 100 करोड़ रुपये निकल गए, जिसकी कोई जानकारी नहीं मिली

Photo: Getty

रिपोर्ट के मुताबिक, उसेन बोल्ट का यह खाता जमैका स्थित किंग्स्टन स्थित स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज (SSL) में था

Photo: Getty

इस खाते से 12.7 मिलियन डॉलर (करीब 100 करोड़ रुपये) उड़ गए, अब बैंक बैलेंस 12000 डॉलर रह गया

Photo: Getty

उसेन बोल्ट के वकील लिंटन गॉर्डन ने इस मामले की पुष्टि की. बोल्ट अब अदालत जाने पर विचार कर रहे हैं.

Photo: Getty

वकील ने कहा कि अगर फर्म पैसे लौटाने से इनकार करती है तो वह अपने मुवक्किल के साथ कानूनी कार्रवाई करेंगे

Photo: Getty

वकील ने बताया यह खाता बोल्ट और उनके माता-पिता के लिए पेंशन के रूप में काम करने के लिए था

Photo: Getty

उसेन बोल्ट ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया. साथ ही जमैका सरकार ने भी फर्म के खिलाफ जांच शुरू की

Photo: Getty

बोल्ट ने 2017 में रिटायरमेंट लिया था. उनके नाम 100 मी 200 मी और 4 ×100 मी रिले में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं