ऑनलाइन क्लास का चक्कर पड़ा भारी, बैंक खाते से उड़ाए 64 लाख, ना करें ये गलती

07 March 2024

आज के समय में सीखने के लिए फिजिकल क्लास अटेंड करना जरूरी नहीं है. मोबाइल, टैबलेट या फिर लैपटॉप की मदद से कहीं भी ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं.

फोन आदि पर ले सकते हैं क्लास 

विशाखापट्टनम के एक शख्स को ऑनलाइन क्लासेस लेना काफी महंगा पड़ गया और उसने अपनी मेहनत की कमाई के 64 लाख रुपये गंवा दिए. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

ऑनलाइन क्लास पड़ी महंगी 

दरअसल, विक्टिम को किसी ने बताया कि स्टॉक मार्केट में इनवेस्टमेंट करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. साथ ही अपने रुपयों को कुछ ही दिन में डबल किया जा सकता है.

स्टॉक मार्केट में अच्छी कमाई 

इसके बाद विक्टिम को एक लिंक मिला और उसकी मदद से एक WhatsApp ग्रुप जॉइन करने को कहा. इस ग्रुप का नाम Stock Exchange था.

WhatsApp ग्रुप किया जॉइन

शुरुआत में ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में विक्टिम को पहले स्टॉक मार्केट को लेकर ऑनलाइन क्लासेस देने का वादा किया.

ऑनलाइन क्लास का वादा 

इसके बाद उसे स्टॉक मार्केट से हाई रिटर्न कमाने के बड़े-बड़े सपने दिखाए गए. इसके बाद विक्टिम जाल में फंस गया. 

दिखाए बड़े-बड़े सपने 

विक्टिम ने इन ऑनलाइन क्लासेस पर यकीन कर लिया और अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल   64 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.

कर दिए इतने लाख ट्रांसफर 

इसके बाद कोई रिटर्न ना मिलने पर विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है. 

रिटर्न ना मिलने पर हुआ खुलासा 

इसके बाद विक्टिम ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और साइबर सेल में कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट