airtelITG 1745056959996

Airtel ने लॉन्च किया खास प्लान, पहली बार भारत में मिलेगी ऐसी सर्विस

AT SVG latest 1

25 Apr 2025

Airtel planITG 1745056954176

एयरटेल ने नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है. ये प्लान काफी खास है, जो अपनी तरह की सर्विस पहली बार भारत में लेकर आया है.

नया प्लान किया लॉन्च 

airtel recharge planITG 1745056958519

कंपनी का नया प्लान एक इंटरनेशनल रोमिंग प्लान है, जिसका इस्तेमाल भारत और भारत के बाहर दोनों जगहों पर किया जा सकता है.

यूनिक बेनिफिट के साथ आता है 

airtel newITG 1745056951109

टेलीकॉम कंपनी की कोशिश सिंपल, अफोर्डेबल और बिना दिक्कत के ग्लोबल कनेक्टिविटी ऑफर करना है. ये प्लान NRI कम्युनिटी के लिए खास है.

क्या है कंपनी का टार्गेट? 

Airtel newsITG 1745056952576

Airtel के 4000 रुपये के प्लान में आपको एक साल की वैलिडिटी मिलती है. इस प्लान में 5GB डेटा, 100 मिनट्स और 100 SMS इंटरनेशनल नेटवर्क पर यूज के लिए मिलते हैं.

कितने रुपये का है प्लान? 

airtel new planITG 1745056949607

वहीं भारत में कंपनी 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा दे रही है. ये सुविधाएं भी 1 साल के लिए मिलेंगी. 

भारत में मिलेंगी सर्विस 

airtel new plan 2ITG 1745056948183

ध्यान रहे कि कंपनी कई ऐनुअल प्लान ऑफर करती है. डेली 2GB डेटा वाले एयरटेल के ऐनुअल प्लान की कीमत 3,599 रुपये है.

दूसरे प्लान्स भी मिलते हैं 

वहीं डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS वाले प्लान की कीमत 3,999 रुपये है. इसमें आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

सिर्फ भारत में करेंगे काम 

Airtel Reuters RTX2DE9AITG 1744278694746

हालांकि, ग्लोबल IR पैक में यूजर्स को 4000 रुपये खर्च करने पर 1.5GB डेली डेटा मिलता है. ध्यान रहे कि ये डेटा भारत में मिलेगा. 

देश-विदेश में करेगा काम 

Airtel Reuters RTX2DE98 Bharti AirtelITG 1744278696909

एयरटेल का कहना है कि डुअल यूजेज बेनिफिट्स से यूजर्स को कनेक्टिविटी के लिए अलग-अलग चार्ज नहीं देना होगा.

नहीं देना होगा अलग-अलग चार्ज