bumrah3ITG 1741415450291

बुमराह के करियर पर खतरा! IPL से ठीक पहले इस दिग्गज का बड़ा दावा

AT SVG latest 1

12 Mar 2025

Credit: Credit Name

rohit with jay shah PTI03 10 2025 000426B 4ITG 1741672232292

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

bumrah ipl3ITG 1741416109481

अब भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन की तैयारी में जुट गए हैं. मगर इससे पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा दावा हुआ है.

jasprit bumrah1 CopyITG 1741415447405

बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाए थे. अब भी उनके IPL में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.

bumrah1ITG 1741415443085

मगर इसी बीच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. वो मुंबई इंडियंस की भी कोचिंग कर चुके हैं.

Shane Bond and Jasprit BumrahITG 1741778945465

मगर इसी बीच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने बुमराह को लेकर एक चौंकाने वाला दावा किया है. वो मुंबई इंडियंस की भी कोचिंग कर चुके हैं.

Shane Bond and Jasprit BumrahITG 1741778945465

बॉन्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि यदि बुमराह की पीठ पर फिर से उसी जगह चोट लगती है, जहां उनकी सर्जरी हुई थी तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है.

Shane BondITG 1741778943917

बॉन्ड ने भी 29 साल की उम्र में यही सर्जरी करवाई थी, ये वही उम्र है जब बुमराह ने भी अपनी सर्जरी करवाई. बॉन्ड ने 34 साल की उम्र तक चोटों के बावजूद क्रिकेट खेला फिर संन्यास लिया.

bumrah4ITG 1741415445985

बता दें कि बुमराह को 22 मार्च से शुरू होने वाले IPL 2025 सीजन में खेलना है. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी.

bumrah rohitITG 1740897974807

बॉन्ड ने कहा- IPL के बाद सीधे टेस्ट क्रिकेट में जाना उनके (बुमराह) लिए बड़ा जोखिम होगा. इसे कैसे मैनेज किया जाए, यह सबसे अहम सवाल है.