भूकंप से पलट गई पूरी ट्रेन! ताइवान में तबाही का मंजर 

ताइवान में पिछले 24 घंटे में आए तीन भयानक भूकंप की वजह से भयानक तबाही मची है. 

ये भूकंप 6.4, 6.8 और 7.2 तीव्रता के थे. इनके मद्दनेजर जापान ने सुनामी अलर्ट जारी किया है. 

ताइवान में कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं. ब्रिज गिर गए हैं. कई ट्रेनें पटरियों से उतर गई हैं. 

ब्रिज टूटने की वजह से कई गाड़ियां नीचे गिर गईं. डोंगली स्टेशन पर ट्रेन पटरी से उतर गई. 

यूली में एक स्टोर गिरने से उसमें चार लोग दब गए हैं. उन्हें निकालने का प्रयास जारी है. 

यूएस पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने इन भूकंपों के बाद ताइवान में सुनामी का अलर्ट जारी किया.

तीनों भूकंप के झटके पूरे ताइवान में महसूस किए गए. राजधानी ताइपे में इमारतें थोड़ी देर झूलती रहीं. 

असल में ताइवान में भूकंप आने की भौगोलिक वजहें भी हैं. ये दो टेक्टोनिक प्लेटों के एकदम नजदीक बसा है. 

इन प्लेट्स में किसी भी तरह की हलचल होती है, तो ताइवान पर भूकंप, सुनामी दोनों का खतरा बना रहता है. 

2016 में आए भूकंप से ताइवान में 100 लोगों की मौत हुई थी. जबकि, 1999 में भूकंप से 2000 लोग मारे गए थे.