25 Mar 2025
Credit: Instagram
फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना सेठ इन दिनों लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस के पेड डॉगी चेरी की मौत हो गई है.
Credit: Credit name
अपने डॉगी को संभावना अपना बच्चा मानती थीं. सालों से वो डॉगी उनके साथ था. डॉगी की मौत से संभावना की जिंदगी में तगड़ा भूचाल आ गया है.
डॉगी की मौत से वो काफी दर्द में हैं. इस मुश्किल समय में संभावना को लोगों ने जमकर ट्रोल किया. लोगों ने संभावना पर आरोप लगाए कि उन्होंने अपने डॉगी का बीमारी में ख्याल नहीं रखा.
दरअसल, जब उनकी डॉगी बीमार था, तो संभावना परिवार संग दुबई गई थीं. व्लॉग में वो पति की सीरीज 'दुपहिया' की सक्सेस को सेलिब्रेट करती दिखी थीं. ऐसे में लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.
लोगों के तानों से संभावना को गहरा सदमा लगा. उन्होंने व्लॉग शेयर करके ट्रोल्स को जवाब दिया. इस दौरान संभावना ने अपना दर्द भी बयां किया.
संभावना ने ट्रोल्स से कहा- जिन लोगों ने मुझे और चेरी को लेकर गंदा कहा है. कर्म का हिसाब यहीं देना है. आप तैयार रहो, क्योंकि अगर मेरे अंदर से आह निकलेगी ना, तो उन लोगों को लगेगी, जिन लोगों ने मुझे गंदा कहा है.
संभावना ने बताया कि बीता कुछ समय उनके लिए काफी तकलीफ भरा रहा है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बहुत कुछ खोया है.
पहले पिता को, फिर अपने डॉगी कोको को, फिर अपनी मां को...फिर मिसकैरिज में अपने बेबी को और अब उन्होंने अपनी चेरी को खो दिया है.
लगातार 5 करीबियों के जिंदगी से जाने पर संभावना का दिल टूट गया है. संभावना अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं. वो फूट-फूटकर रोती नजर आईं.
संभावना रोते हुए बोलीं कि वो अपने पापा को हर रोज याद करती हैं. मां की कमी महसूस करती हैं.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने कई बार IVF के लिए ट्राई किया, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया. बढ़े वजन पर भी लोगों ने उन्हें खूब गंदा बोला.
एक्ट्रेस बोलीं- अब बच्चा होगा या नहीं होगा, ये तो नहीं पता मुझे, क्योंकि उसके लिए अब मैं कुछ नहीं करूंगी. बहुत हो गया मेरी बॉडी के साथ खिलवाड़.