sambhavna 4ITG 1734597038003

5 करीबियों को खोने से टूटी एक्ट्रेस, नहीं रुके आंसू, ट्रोल्स को दिया जवाब- मेरी हाय लगेगी

AT SVG latest 1

25 Mar 2025

Credit: Instagram

sambhavna 6ITG 1734597044670

फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस और यूट्यूबर संभावना सेठ इन दिनों लाइफ के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. एक्ट्रेस के पेड डॉगी चेरी की मौत हो गई है. 

दर्द में हैं संभावना

Credit: Credit name

sambhavna 2ITG 1734597029088

अपने डॉगी को संभावना अपना बच्चा मानती थीं. सालों से वो डॉगी उनके साथ था. डॉगी की मौत से संभावना की जिंदगी में तगड़ा भूचाल आ गया है.

sambhavna 9ITG 1734597050639

डॉगी की मौत से वो काफी दर्द में हैं. इस मुश्किल समय में संभावना को लोगों ने जमकर ट्रोल किया. लोगों ने संभावना पर आरोप लगाए कि उन्होंने अपने डॉगी का बीमारी में ख्याल नहीं रखा.

sambhavna 3ITG 1734597033117

दरअसल, जब उनकी डॉगी बीमार था, तो संभावना परिवार संग दुबई गई थीं. व्लॉग में वो पति की सीरीज 'दुपहिया' की सक्सेस को सेलिब्रेट करती दिखी थीं. ऐसे में लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया.

sambhavna 3ITG 1734597034772

लोगों के तानों से संभावना को गहरा सदमा लगा. उन्होंने व्लॉग शेयर करके ट्रोल्स को जवाब दिया. इस दौरान संभावना ने अपना दर्द भी बयां किया. 

sambhavna 4ITG 1734597036425

संभावना ने ट्रोल्स से कहा- जिन लोगों ने मुझे और चेरी को लेकर गंदा कहा है. कर्म का हिसाब यहीं देना है. आप तैयार रहो, क्योंकि अगर मेरे अंदर से आह निकलेगी ना, तो उन लोगों को लगेगी, जिन लोगों ने मुझे गंदा कहा है. 

sambhavna 9ITG 1734597050639

संभावना ने बताया कि बीता कुछ समय उनके लिए काफी तकलीफ भरा रहा है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बहुत कुछ खोया है. 

sambhavna 8ITG 1734597049169

पहले पिता को, फिर अपने डॉगी कोको को, फिर अपनी मां को...फिर मिसकैरिज में अपने बेबी को और अब उन्होंने अपनी चेरी को खो दिया है. 

sambhavna 10ITG 1734597052157

लगातार 5 करीबियों के जिंदगी से जाने पर संभावना का दिल टूट गया है. संभावना अपने आंसुओं को रोक नहीं पाईं. वो फूट-फूटकर रोती नजर आईं. 

sambhavna 3ITG 1735218105979

संभावना रोते हुए बोलीं कि वो अपने पापा को हर रोज याद करती हैं. मां की कमी महसूस करती हैं.

sambhavna seth sana khan

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उन्होंने कई बार IVF के लिए ट्राई किया, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ गया. बढ़े वजन पर भी लोगों ने उन्हें खूब गंदा बोला.

sana khan forces sambhavna seth to wear burqa

एक्ट्रेस बोलीं- अब बच्चा होगा या नहीं होगा, ये तो नहीं पता मुझे, क्योंकि उसके लिए अब मैं कुछ नहीं करूंगी. बहुत हो गया मेरी बॉडी के साथ खिलवाड़.