इस स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास, खेला था 2003 का वर्ल्ड कप

24 Mar 2024

Credit: ICC/Getty Images/AFP

केन्या के दिग्गज खिलाड़ी कोलिंस ओबुया ने 42 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

कोलिंस ओबुया ने 104 ओडीआई और 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उन्होंने केन्या की कप्तानी भी की.

खास बात यह है कि कोलिंस ने 2003 का क्रिकेट वर्ल्ड कप भी खेला था, जो अफ्रीकी धरती पर हुआ था.

उस वर्ल्ड कप में केन्या की टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी, जहां उसे भारतीय टीम से हार का सामना करना पड़ा था.

वनडे इंटरनेशनल में कोलिंस ने 25.55 के एवरेज से 2044 रन बनाए, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल रहे.

वहीं टी20 इंटरनेशल में कोलिंस के नाम पर 30.40 के एवरेज से 1794 रन दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में कोलिंस ने 10 अर्धशतक लगाए.

दाएं हाथ के ऑलराउंडर कोलिंस ने ओडीआई में 35 और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट चटकाए.

कोलिंस ओबुया के बड़े भाइयों केनेडी ओबुया और  डेविड ओबुया ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में केन्या का प्रतिनिधित्व किया था.

44 साल के डेविड ओबुया ने केन्या के लिए 74 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे.

जबकि 52 साल केनेडी ने केन्या के लिए 90 ओडीआई और 4 टी20 मुकाबलों में भाग लिया था.