croton plants 5ITG 1739257762195

गमले में क्रोटन का पौधा कैसे लगाएं? ये है आसान तरीका

10 June 2025

By: KisanTak.in

Kisan Tak
croton plants 6ITG 1739257763605

क्रोटन के लिए गमला 8–10 इंच गहरा हो और नीचे से छेद वाला हो ताकि पानी निकल सके. मिट्टी के गमले या सेरामिक पॉट बेहतर रहते हैं

Credit: pinterest

सही गमला चुनें

croton plants 4ITG 1739257760631

क्रोटन को हल्की, ड्रेनेज वाली मिट्टी चाहिए. इसके लिए 40% बागवानी मिट्टी, 30% गोबर खाद/कम्पोस्ट, 20%   रेत/कोकोपीट और 10% नीम खली या पत्तों की खाद डालें

Credit: pinterest

मिट्टी तैयार करें

croton plants 3ITG 1739257759059

नर्सरी से हेल्दी पौधा लें या 5–6 इंच की डंडी काटकर कटिंग से खुद भी उगा सकते हैं (नीचे से पत्ते हटा दें)

Credit: pinterest

पौधा तैयार करें

गमले के नीचे थोड़ी बजरी डालें. तैयार मिट्टी से गमला भरें और पौधे को बीच में लगाएं. मिट्टी को हल्के हाथ से दबाएं और पानी दें

Credit: pinterest

गमले में भराई और पौधारोपण

अगर मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें यानी 3–4 दिन में एक बार. ज़्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं. गर्मियों में थोड़ा ज्यादा पानी लग सकता है

पानी कब और कितना

क्रोटन को फिल्टर लाइट या हल्की धूप चाहिए. बहुत तेज धूप में इसके पत्ते जल सकते हैं और बहुत छांव में रंग फीका हो सकता है

Credit: pinterest

धूप कहां और कितनी 

हर 20–30 दिन में लिक्विड खाद (गोबर खाद या मछली अमृत) दें. इससे पत्तों की रंगत और विकास में सुधार होगा

Credit: pinterest

खाद कब और कैसे

समय-समय पर ऊपर से हल्की कटाई करें ताकि पौधा झाड़ीदार और घना हो. सूखे या पीले पत्ते हटा दें

Credit: pinterest

कटाई–छंटाई करें

पत्तों पर सफेद जाले, कीड़े या फंगस दिखे तो नीम का तेल छिड़कें. ज्यादा पानी से बचें, वरना जड़ में सड़न हो सकती है

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...

Credit: pinterest

कीट या समस्या