scorecardresearch
 

कैसे गैंगस्टर चला रहा है पंजाब में अपनी म्यूजिक कंपनी, सिद्धू की हत्या का क्या कनेक्शन?

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनका गैंगस्टर कनेक्शन सामने आने लगा है. बंबिहा गैंग की ठग्स लाइट्स और गोल्ड मीडिया नाम से कंपनी है. सिद्धू मूसेवाला ने इन दोनों कंपनियों के बैनर तले कई गाने गाए और जो ज़बरदस्त हिट रहे.

Advertisement
X
विक्की और लकी पटियाल (फाइल फोटो)
विक्की और लकी पटियाल (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बबिहा गैंग ने खोल रखी है अपनी दो कंपनी
  • इस कंपनी के बैनर तले मूसेवाला ने गाए कई गाने

जिस तरह एक वक्त बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी D कंपनी का दबदबा हुआ करता था, ठीक उसी तरह पंजाब म्यूजिक और पंजाब फ़िल्म इंडस्ट्री में पंजाब के गैंगस्टर अब अपना साम्राज्य जमाने की होड़ में लगे हैं. सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनका गैंगस्टर कनेक्शन सामने आने लगा है.

पंजाब में एक गैंगस्टर ने तो अपनी म्यूजिक कंपनी ही खोल ली. उसके द्वारा अपनी कंपनी में काम कराने के लिए बड़े-बड़े सिंगर को धमकाया जाता है. अरबों रुपये की पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना दबदबा जमाने के लिए कई गैंग एक-दूसरे के सामने खड़े हैं, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का गैंग और दविंदर बंबिहा गैंग आमने-सामने हैं.

इतना ही नहीं, पंजाब की म्यूजिक और फ़िल्म इंड्रस्टी पर कब्जा करने या अपना दबदबा रुतबा कायम रखने और करोड़ों रुपये की चाहत की खातिर बंबिहा गैंग ने बाक़ायदा अपनी म्यूजिक कंपनी खोल दी. सूत्रों के मुताबिक, बंबिहा गैंग की ठग्स लाइट्स और गोल्ड मीडिया ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री पर कब्जा जमाने के लिए सिंगर को धमकी देने के हथकंडे अपनाए.

सिद्धू मूसेवाला ने इन दोनों कंपनियों के बैनर तले कई गाने गाए और जो ज़बरदस्त हिट रहे. इन दोनों कंपनियों से जुड़े अर्शदीप और मनदीप धालीवाल भी एक तरह से बंबिहा गैंग से जुड़े थे. इन पर कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं. दोनों सीधे तौर पर बंबिहा गैंग यानी अर्मेनिया में बैठे लकी पटियाल के लिए वसूली का काम करते हैं. 

Advertisement

अगस्त 2021 में मोहाली पुलिस ने अर्शदीप को गिरफ़्तार किया था. बीते कुछ वर्षों में पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में दविंदर बंबिहा गैंग का वर्चस्व बढ़ता जा रहा था. यही बात लॉरेंस बिश्नोई खेमे को गंवारा नहीं थी. बिश्नोई गैंग भी इस तरह ही अपनी म्यूजिक कंपनी खोलना चाहता था और पंजाब की म्यूज़िक इंडस्ट्री पर अपना एकक्षत्र राज्य कायम करना चाहता था.

पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में दखल के लिए लॉरेंस ने अपने कॉलेज के दोस्त विक्की मिद्दुखेड़ा का इस्तेमाल किया. यह कहना गलत नहीं होगा कि विक्की के जरिये लॉरेंस बिश्नोई गैंग, सिद्धू मुसेवाला पर दबाब बनाने की लगातार कोशिश कर रहे था, लेकिन सिद्धू ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी या यूं कहें उसके मन मुताबिक काम करने से इनकार कर दिया था.

ज्यादातर सिंगर बंबिहा गैंग के इशारे पर काम कर रहे थे. ये गैंग अपने खेमे में पंजाब के पॉपुलर सिंगर को करना चाहते हैं. सिंगर कौन से गाने गाएंगे? विदेशों में उनके शो कहां होंगे? कैसे मुनाफा बंटेगा? इतना ही नहीं कौन सी कंपनी उनके एल्बम को रिलीज करेगी? किसके पास उनके राइट्स होंगे? इन सब का फैसला भी यह गैंगस्टर ही किया करते हैं.

ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि सिद्धू मूसेवाला का रुझान लकी पटियाल गैंग्स की तरफ था. दबंग विक्की मिधूखेड़ा लगातार मूसेवाला पर दबाव बना रहा था कि वो बिश्नोई और गोल्डी बराड़ को भी प्रोटेक्शन मनी दे. 7 अगस्त 2021 को विक्की का मोहाली में कत्ल हुआ और उसमें सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत का हाथ आया.

Advertisement

आजतक ने अप्रैल के महीने में ही खुलासा किया था कि पंजाब के अकाली नेता विक्की की हत्या के पीछे पंजाबी म्यूजिक इंड्रस्टी की वर्चस्व की जंग मुख्य वजह है.

 

Advertisement
Advertisement