sknadetITG 1743603550006

सलमान की 'सिकंदर' का कलेक्शन

02 Apr 2025

Author: Ritika

1695637095493_lallantop-logo_(1)
682185 ITG 1743603698627

30 मार्च को रिलीज हुई सलमान खान की 'सिकंदर' ने तीसरे दिन 22 से 24 करोड़ रुपये की कमाई की. तीन दिनों का कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने इंडिया में अब तक 85 से 87 करोड़ रुपये कमा लिए है.

सिकंदर

Image Credit: Instagram

shardhaITG 1743603768098

'स्त्री 2' के बाद श्रद्धा कपूर 'तुम्बाड' के डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की एक थ्रिलर फिल्म में काम करने वाली है. फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी.

श्रद्धा कपूर

Image Credit: IMDb

salman sanjayITG 1743603605155

सलमान खान और संजय दत्त की अगली फिल्म का नाम 'गंगा राम' होगा. इस रस्टिक एक्शन फिल्म को 'रेस 3' और 'अंतिम' के असिस्टेंट डायरेक्टर कृष अहीर डायरेक्ट करेंगे.

सलमान-संजय

Image Credit: India Today

karitITG 1743603843466

कार्तिक आर्यन और करण जौहर हाई-कॉन्सेप्ट कॉमेडी फिल्म के लिए साथ काम करने वाले हैं. इसे ट्रिलजी की तरह डेवलप किया जा रहा है. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है.

कार्तिक-करण

Image Credit: India Today

hera pherriiITG 1743603498821

एक इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी 3' पर बात करते हुए कहा, "हेरा फेरी 3' को बनाना बहुत बड़ा चैलेंज है क्योंकि लोगों को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं."

हेरा फेरी 3

Image Credit: IMDb

abirITG 1743603552972

फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' विवादों में घिर गई है. फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज करने पर आपत्ति जताई जा रही है क्योंकि फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर है.

'अबीर गुलाल' विवाद

Image Credit: IMDb

pulritITG 1743603548438

पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा 'राहु-केतु' नाम की फिल्म में कई सालों बाद साथ में काम करने वाले हैं. ये एक कॉमेडी-एडवेंचर फिल्म होगी. फिल्म का शूट शुरू हो गया है.

पुलकित-वरुण

Image Credit: IMDb

la corornITG 1743603496974

2008 की ऑस्कर-नॉमिनेटेड डॉक्यूमेंट्री 'ला कोरोना' पर फीचर फिल्म बनने वाली है. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. इसमें कोलंबियन एक्ट्रेस नटालिया रेटेस एक्टिंग करेगी.

डॉक्यूमेंट्री पर बनेगी फिल्म

Image Credit: IMDb