papa rao biyala 1ITG 1748602578391

पहले थे IAS, फिर फिल्मों के लिए नौकरी छोड़ी और बनाई ये मूवी! कौन हैं ये फिल्ममेकर?

AT SVG latest 1

1 June 2025

exam 4ITG 1744875655611

आपने कई IAS की सफलता की कहानी पढ़ी होगी कि कैसे उन्होंने दिन रात एक करके UPSC की परीक्षा पास की.

examITG 1744875652700

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्हें पहले सालों मेहनत से UPSC किया, IAS बने और फिर अपने पैशन को फॉलो करने के लिए सब छोड़ दिया है.

ias postingITG 1740320879602

कमाल की बात ये है कि IAS छोड़ने के बाद उन्होंने फिल्म डायरेक्ट और पहली फिल्म पूरी तरह फ्लॉप रही. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और फिर डॉक्यूमेंट्री बनाकर राष्ट्रीय पुरुस्कार हासिल किया.

examITG 1744875652700

आइए जानते हैं वो कौन हैं.

papa rao biyala 1ITG 1748602578391

1982 बैच के IAS पापा राव बियाला उर्फ बीवीपी राव ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और भारत के विभिन्न हिस्सों में अहम पदों पर कार्य किया.

cropped examm 16ITG 1732255909252

वे असम के गृह सचिव (1994–97), कोसोवो में संयुक्त राष्ट्र मिशन के सिविल अफेयर्स ऑफिसर (1999), और बाद में तेलंगाना सरकार में नीति सलाहकार (2014–19) भी रहे, जहां उन्हें कैबिनेट मंत्री के बराबर दर्जा मिला.

examm 12ITG 1732255918942

हालांकि, बियाला की रुचि फिल्म निर्माण में 90 के दशक में शुरू हुई. उनके दोस्त अभिनेता टॉम ऑल्टर ने उन्हें निर्देशक जाह्नु बरुआ से मिलवाया, जिनसे उन्होंने फिल्म मेकिंग सीखी.

papa rao biyalaITG 1748602583162

इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी से फिल्म मेकिंग का डिप्लोमा किया. उन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री Willing to Sacrifice से शुरुआत की, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.

music school 1ITG 1748602574343

कुछ समय तक वे फिर प्रशासनिक सेवा में लौटे, लेकिन 2020 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया से इस्तीफा देकर पूरी तरह से फिल्म निर्माण में लौट आए.

music schoolITG 1748602576398

बियाला की पहली फीचर फिल्म म्यूजिक स्कूल 2023 में रिलीज हुई, जिसमें श्रिया सरन और शरमन जोशी मुख्य भूमिका में थे.

हालांकि, फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई.