इंटरमिटेंट फास्टिंग सेहत के लिए अच्छी है या खतरनाक? एक्सपर्ट डायटीशियन से जानिए

16 April 2024

इंटरमिटेंट फास्टिंग एक तरह का डाइटिंग प्लान है, जो आजकल काफी पॉपुलर है.

Credit:AI

इंटरमिटेंट फास्टिंग कई तरह की होती है. इसे टाइम रेस्ट्रिक्टेड डाइट भी बोलते हैं, यानी समय को ध्यान में रखकर खाना.

Credit:AI

ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि इंटरमिटेंट फास्टिंग सेहत के लिए अच्छी है या खतरनाक?

Credit:AI

इसे लेकर अमेरिकन डायबिटीज असोसिएशन और अमेरिकन हार्ट असोसिएशन की कॉन्फ्रेंस में एक पोस्टर प्रिजेंट किया गया था.

Credit:AI

रिसर्च में पाया गया कि इंटरमिटेंट फास्टिंग लोगों में दिल की बीमारियां बढ़ने का दावा किया गया.

Credit:AI

वहीं, 'द लल्लनटॉप' ने इस मामले में डायटीशियन रेखा गुप्ता से बात की और उन्होंने इस दावे पर अपनी राय दी.  

Credit:AI

रेखा गुप्ता ने कहा कि जिन लोगों में इंटरमिटेंट फास्टिंग से दिल की बीमारी की बात सामने आई है, हो सकता है उनका कोलेस्ट्रॉल पहले से बढ़ा हुआ हो.

Credit:AI

डायटीशियन रेखा गुप्ता के मुताबिक, इंटरमिटेंट फास्टिंग से दिल की बीमारियां बढ़ने की बात गलत है.

Credit:AI

वहीं रेखा गुप्ता ने इंटरमिटेंट फास्टिंग के फायदे बताए. उन्होंने कहा, 'इससे आप ज्यादा हेल्दी और अच्छी लाइफस्टाइल जी सकते हैं.'

Credit:AI

बकौल रेखा, 'इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान अगर आप रात 8 बजे अपना डिनर करना चाहते हैं तो दिन का पहला खाना दोपहर 12 बजे खाएं.'

Credit:AI

उन्होंने आगे कहा, 'आप सलाद और प्रोटीन ले सकते हैं. फिर अपना लंच लें. इसके बाद शाम में हल्का नाश्ता करें और रात में खाना खाकर समय से सोएं.'

Credit:AI