2 May 2025
BY: Aaj Tak Auto
बीता वित्तीय-वर्ष इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा है. अब आने वाले समय में भी कार बाजार गुलजार रहने की पूरी उम्मीद है.
car Video AshwITG-1739874677298
car Video AshwITG-1739874677298
वाहन निर्माता कंपनियां मई में कई नए कार मॉडलों को बाजार में उतारने की तैयारी में हैं. इनमें से कुछ नई कारें होंगी तो फेसलिफ्ट मॉडलों को पेश किया जाएगा. देखें लिस्ट-
किआ इंडिया अपनी मशहूर एमपीवी कारेंस के फेसलिफ्ट मॉडल को Kia Clavis के नाम से 8 मई को लॉन्च करेगी. इसमें नए लुक-डिज़ाइन के अलावा एडवांस फीचर्स मिलेंगे.
टाटा की प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज भी तकरीबन 5 साल बाद बड़े अपडेट के साथ लॉन्च होगी. इसे सीएनजी पावरट्रेन के साथ भी बाजार में उतारा जाएगा.
कारों के रिकॉल से जूझ रहा फॉक्सवैगन भी मई के अंत तक अपनी नई कार Golf GTi को पेश कर सकता है. ये कार पहली कार भारत आ रही है इसे इंपोर्ट किया जाएगा.
विंडसर की सफलता से उत्साहित एमजी मोटर्स अब इस बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार को 50.6kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ पेश करेगी. जो सिंगल चार्ज में 460 किमी की रेंज देगा.
मई में देश की पहली कन्वर्टिबल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार Cyberster को भी लॉन्च किया जा सकता है. 77kWh बैटरी से लैस ये कार सिंगल चार्ज में 580 किमी की रेंज देगी.