2 2025 05 07T145839973ITG 1746610155328

 'मासूमों के खून का हिसाब...', भारतीय सेना को शोएब का सलाम, मुनव्वर बोले- दुश्मनों को...

AT SVG latest 1

7 MAY 2025

Credit:  Instagram

shoaib ibrahim 13ITG 1745390597449

भारत ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक करके पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब दिया है. इस दौरान पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाया गया. 

भारतीय सेना को सितारों का सलाम

operation sindoor 1ITG 1746602548273

इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है, जिसे भारतीय वायु सेना, भारतीय सेना और भारतीय नौसेना तीनों ने मिलकर अंजाम दिया.

shoaib ibrahim 9ITG 1745390591348

भारतीय सेना की इस जांबाजी को कई बॉलीवुड और टीवी सितारे सलाम कर रहे हैं. अब टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम का भी रिएक्शन सामने आया है. सेना द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के सफल होने पर शोएब ने जय हिंद के नारे लगाए हैं. 

OPERATION SINDOOR 2ITG 1746610168615

शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा- जब मासूमों के खून का हिसाब लिया जाता है. तभी इंसाफ अपने असली मायने पाता है.

OPERATION SINDOOR 8ITG 1746610163706

शोएब ने साथ में जय हिंद और सलाम करने वाली इमोजी भी बनाई.

Munawar bigg boss 17 11ITG 1742271169140

वहीं दूसरी ओर मुनव्वर फारुकी ने भी इंडियन आर्मी को सलाम किया है. मुनव्वर का मानना है कि ये जवाब जरूरी था. 

OPERATION SINDOOR 1ITG 1746610166775

मुनव्वर ने X पर लिखा- बेहद जरूरी जवाब और इंसाफ...वो औरतों के लिए जिनका सिंदूर मिटाया गया था. इंसानियत के दुश्मनों को कड़ा जवाब.