image

Amazon की बड़ी तैयारी... भारत में इस साल करेगी ₹2000Cr का निवेश

AT SVG latest 1

19 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

image

भारतीय ई-कॉमर्स सेक्टर लगातार ग्रोथ कर रहा है और दिग्गज कंपनियां अपना निवेश लगातार बढ़ा रही हैं.

Amazon

अब इस सेक्टर की बड़ी प्लेयर जेफ बेजोस की फर्म अमेजन की भारतीय यूनिट Amazon India ने देश में परिचालन विस्तार की तैयारी की है.

image

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक Amazon ने 2025 में 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश का ऐलान किया है.

अमेजन द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, नए निवेश के जरिए पूरी तरह नेटवर्क विस्तार पर फोकस किया जाएगा.

इसका उद्देश्य Amazon Customers को अधिक तेजी से और अधिक विश्वसनीय सेवा मिल सकेगी.

कंपनी ने बताया कि इससे प्रोद्योगिकी और इनोवेशंस को बढ़ावा मिलेगा और कर्मचारियों व सहयोगियों को बेहतर अनुभव प्राप्त होगा.

अमेजन की ओर से कहा गया कि 2000 करोड़ से ज्यादा के निवेश से कंपनी की प्रोसेसिंग क्षमता के साथ ही सप्लाई चेन में भी सुधार होगा.

अमेज़न इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के संचालन उपाध्यक्ष अभिनव सिंह के मुताबिक, कंपनी का यह निवेश भारत में ई-कॉमर्स के भविष्य में हमारे भरोसे को दर्शाता है.

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा दें और साथ ही अपने सहयोगियों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करें.