अधिक मास से इन 3 राशियों के लिए शुरू होंगे अच्छे दिन, होगी धन की बरसात

12 Mar 2024

फोटो- AI से

सनातन धर्म में खरमास एक ज्योतिषीय घटना है. खरमास वर्ष में 2 बार लगता है

फोटो- AI से

ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य देव के धनु और मीन राशि में प्रवेश करने के दौरान खरमास लगता है.

फोटो- AI से

इस बार 14 मार्च को सूर्य देव दोपहर 12 बजकर 36 मिनट पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे.

फोटो- AI से

धार्मिक मान्यता  है कि खरमास के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. 

फोटो- AI से

ज्योतिषियों के अनुसार खरमास में शादी न करने की सलाह दी जाती है.

फोटो- AI से

इसके अलावा खरमास में कोई संपत्ति खरीदना, घर खरीदना और नया कारोबार शुरू नहीं करना चाहिए.

फोटो- AI से

लेकिन इस खरमास के दौरान कुछ राशियों जैसे मेष, मिथुन, धनु और मीन के अच्छे दिन शुरू हो रहे हैं. 

फोटो- AI से

ज्योतिष के अनुसार इन राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

फोटो- AI से

इसके साथ इन राशि वालों के लिए व्यापार और नौकरी में भी सफलता प्राप्त होगी.

फोटो- AI से