neha 3ITG 1742875039605

कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने पर सिंगर हुई थीं ट्रोल, अब दिया जवाब- सच जानने पर पछताएंगे...

AT SVG latest 1

27 March 2025

Credit: Instagram

neha 5ITG 1742875045163

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट पर तीन घंटे देरी से पहुंची थीं.

नेहा कक्कड़ हुईं ट्रोल, दिया जवाब

नेहा स्टेज पर रोती नजर आईं क्योंकि ऑडियंस का रिएक्शन सिंगर के प्रति काफी खराब था. वो उन्हें वापस अपने होटल में जाने कह रहे थे. इस बीच सिंगर ने उनसे शांत रहने और उनकी बात सुनने की अपील की.

neha 2ITG-1742875036785

neha 2ITG-1742875036785

neha 2ITG 1742875038284

नेहा रोती हुईं ऑडियंस से कह रही थीं कि उन्होंने कभी किसी को इंतजार नहीं कराया था. लेकिन वो लोग वहां उनकी वेट कर रहे थे जिसके लिए वो बहुत शर्मिंदा हैं और माफी मांग रही हैं.

neha kakkar 15ITG 1741941848772

इस पूरे वाकया के बाद नेहा के भाई सिंगर टोनी कक्कड़ का भी रिएक्शन सामने आया था. उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अपनी बहन का बचाव किया और लोगों को उनके देरी से पहुंचने की वजह समझाई थी.

neha kakkar 5ITG 1741954834677

जिसके बाद वो अंत में ये लिखते हुए भी नजर आए थे कि क्या सिर्फ आर्टिस्ट ही मर्यादा में रहेगी और ऑडियंस नहीं? अब नेहा का भी अपने साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्शन सामने आया है.

image

हालांकि सिंगर ने अपने लेट आनी की वजह का जिक्र नहीं किया. नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'सच का इंतजार कीजिए, आप मुझे इतना जल्दी जज करने पर पछताएंगे.'

neha 5ITG 1742875046546

नेहा के वीडियो में कई लोगों ने उनके रोने को एक ड्रामा बताया था. उन्होंने लिखा कि अच्छी एक्टिंग करती हैं. ये उनका रियलिटी शो इंडियन आइडल नहीं हैं जहां उनके सामने बच्चे परफॉर्म कर रहे हैं. 

neha 2ITG 1742875034009

कई यूजर्स ने सिंगर के इस बर्ताव को अनप्रोफेशनल भी बताया था. तो वहीं कुछ का ये भी कहना था कि सिंगर ने 3 घंटा लेट आने के बावजूद सिर्फ 1 घंटा परफॉर्म किया था.