27 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट पर तीन घंटे देरी से पहुंची थीं.
नेहा स्टेज पर रोती नजर आईं क्योंकि ऑडियंस का रिएक्शन सिंगर के प्रति काफी खराब था. वो उन्हें वापस अपने होटल में जाने कह रहे थे. इस बीच सिंगर ने उनसे शांत रहने और उनकी बात सुनने की अपील की.
neha 2ITG-1742875036785
neha 2ITG-1742875036785
नेहा रोती हुईं ऑडियंस से कह रही थीं कि उन्होंने कभी किसी को इंतजार नहीं कराया था. लेकिन वो लोग वहां उनकी वेट कर रहे थे जिसके लिए वो बहुत शर्मिंदा हैं और माफी मांग रही हैं.
इस पूरे वाकया के बाद नेहा के भाई सिंगर टोनी कक्कड़ का भी रिएक्शन सामने आया था. उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए अपनी बहन का बचाव किया और लोगों को उनके देरी से पहुंचने की वजह समझाई थी.
जिसके बाद वो अंत में ये लिखते हुए भी नजर आए थे कि क्या सिर्फ आर्टिस्ट ही मर्यादा में रहेगी और ऑडियंस नहीं? अब नेहा का भी अपने साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर रिएक्शन सामने आया है.
हालांकि सिंगर ने अपने लेट आनी की वजह का जिक्र नहीं किया. नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'सच का इंतजार कीजिए, आप मुझे इतना जल्दी जज करने पर पछताएंगे.'
नेहा के वीडियो में कई लोगों ने उनके रोने को एक ड्रामा बताया था. उन्होंने लिखा कि अच्छी एक्टिंग करती हैं. ये उनका रियलिटी शो इंडियन आइडल नहीं हैं जहां उनके सामने बच्चे परफॉर्म कर रहे हैं.
कई यूजर्स ने सिंगर के इस बर्ताव को अनप्रोफेशनल भी बताया था. तो वहीं कुछ का ये भी कहना था कि सिंगर ने 3 घंटा लेट आने के बावजूद सिर्फ 1 घंटा परफॉर्म किया था.