2 27ITG 1743748968066

आखिरी दिनों में कैसा था मनोज कुमार का हाल? अरुणा बोलीं- उनके फेफड़ों में पानी...

AT SVG latest 1

4 APRIL

Credit: Instagram

manoj 3ITG 1743748951543

लेजेंडरी एक्टर मनोज कुमार के निधन ने फैंस को बड़ा झटका दिया है. 87 साल की उम्र में स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से उन्होंने अंतिम सांस ली.

 नहीं रहे मनोज कुमार

manoj 4ITG 1743748954420

एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है. दोनों ने फिल्म उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, पत्थर के सनम में काम किया था.

manoj 4ITG 1743748953110

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरुणा ने मनोज को अपना मेंटर बताया. उनके मुताबिक, महीनों पहले वे दोनों एक ही वक्त पर मुंबई के अस्पताल में एडमिट थे.

manoj 5ITG 1743748957255

मनोज के अंतिम दिनों का हाल भी अरुणा ने बताया. उनके मुताबिक, अपने आखिरी वक्त में वो काफी बीमार थे.

manoj 10ITG 1743748966593

वो कहती हैं- जब मेरा पैर फ्रैक्चर हुआ था तब मैं उन्हीं के अस्पताल में भर्ती थी. लेकिन अपनी हालत के कारण उनसे मिल नहीं पाई थी.

manoj 6ITG 1743748960337

मनोज कुमार के फेफड़ों में पानी भर जाता था. वहां से डिस्चार्ज होने से पहले उन्हें कई दिन अस्पताल में रहना पड़ा था.

manoj 5ITG 1743748955805

अरुणा ने मनोज की आत्मा को शांति मिलने की दुआ की. ये भी माना कि मौत एक ऐसा सच है जिसका सामना सभी को करना पड़ता है.

manoj 2ITG 1743748948827

मनोज की तारीफ करते हुए अरुणा ने कहा- वो टैलेंटेड एक्टर थे. परफेक्ट जेंटलमैन थे. उनकी पत्नी शशि गोस्वामी के साथ भी अरुणा के रिश्ते अच्छे थे.

manoj 1ITG 1743748945011

''मनोज महान और दयालु इंसान थे. जब आप किसी के साथ ऐसा बॉन्ड शेयर करते हो तब फिल्में ही नहीं उनके संग बीती सभी यादों को संजोकर रखते हो.''