घर के गमले में भी उगा सकते हैं चमेली, आसान तरीके से लद जाएंगे फूल

07 April 2024

Pic Credit: pinterest

हमारे देश में बड़े पैमाने में लोग होम गार्डनिंग से जुड़ रहे हैं

Credit: pinterest

गार्डनिंग करने वाले लोग घर में कई तरह के पौधे लगा रहे हैं

Credit: pinterest

ज्यादातर लोग सब्जी-फल के साथ फूलों की भी खेती करते है

Credit: pinterest

आज आपको घर में चमेली की के पौधे लगाने का आसान तरीका बताते हैं

Credit: pinterest 

चमेली को जैसमीन कहा जाता है, इसमें सफेद रंग के खुशबूदार फूल लगते हैं

Credit: pinterest

जैसमीन के फूलों को पौध के माध्यम से गमले में लगा सकते हैं

Credit: pinterest

गमले में मिट्टी और ऑर्गेनिक खाद का मिश्रण भरकर पौध रोपें, हल्का पानी डालें

Credit: pinterest

इसके बाद गमले को ऐसी जगह में रखें जहां दिनभर की धूप आती रहे

Credit: pinterest

अब गमले को नियमित पानी दें, रोपाई के 30 दिन बाद खाद डालें

Credit: pinterest

लगभग 6 महीने बाद जैसमीन के फूल खिलने शुरू हो जाएंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...