avantika malik 3ITG 1745119305748

'मैंने सभी को निराश किया', इमरान संग तलाक के बाद किस हाल में थीं अवंतिका? बोलीं- वक्त लगा...

AT SVG latest 1

22 Apr 2025

Credit: Instagram

avantika malik 2ITG 1745119304250

एक्टर और आमिर खान के भांजे इमरान खान ने साल 2011 में अपनी टीनएज स्वीटहार्ट अवंतिका मलिक से शादी रचाई थी. लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे. 

तलाक पर क्या बोलीं अवंतिका?

avantika malik 13ITG 1745119324769

अवंतिका मलिक ने अब इमरान खान संग अपने तलाक पर खुलकर बात की. Janice Sequeira संग बातचीत में अवंतिका ने कहा कि तलाक कोई गंदी चीज नहीं है. 

avantika malik 15ITG 1745119327958

अपने तलाक पर अवंतिका बोलीं- यह एक गोल्डन परफेक्ट कपल और उनके गिरने से कहीं ज्यादा था.

avantika malik 12ITG 1745119322744

दो लोग जो बहुत प्यार करते थे, हमेशा साथ रहते थे. बहुत खुश रहते थे. हर अच्छी-बुरी परिस्थिति में एक दूसरे का साथ निभाते थे, उन्होंने इस चीज को हर जगह फैला दिया था. 

avantika malik 9ITG 1745119317258

अवंतिका आगे बोलीं- आप जानते हैं कि मैं क्या कहने की कोशिश कर रही हूं? उस समय मुझे लगा कि मैंने अपने जीवन में सभी को निराश किया है.

avantika malik 5ITG 1745119309751

ऐसा 'डी' शब्द की वजह से नहीं था, बल्कि इसलिए था क्योंकि लोगों का मानना था कि अरे अगर तुम लोग शादी को कामयाब नहीं बना पाए तो उनका कहना था कि यही तो समस्या है.

avantika malik 14ITG 1745119326598

अवंतिका ने कहा कि उन्हें ये समझने में बहुत लंबा समय लगा कि तलाक सिर्फ दो लोगों के बीच की दूरी है. ये दुनिया की सबसे बुरी चीज नहीं है. 

avantika malik 19ITG 1745119334423

अवंतिका बोलीं- पहले मुझे लगता था कि अगर मेरी शादी टूट गई, तो मैं मर जाऊंगी. मुझे लगता था कि मैं इस आदमी के बिना एक दिन भी जिंदा नहीं रह पाऊंगी. जिस दिन हमने तय किया कि अब यही होगा, मैं रो पड़ी जैसे कि मेरे परिवार में किसी की मौत हो गई हो.