scorecardresearch
 

Dinesh Karthik IPL 2023: कार्तिक के अच्छे दिन कब आएंगे? आईपीएल के 4 मैचों में बने कुल 10 रन, आगे क्या?

RCB के स्टार बल्लेबाज और बेस्ट फिनिशर्स में शुमार दिनेश कार्तिक का IPL में बल्ला फिलहाल शांत चल रहा है. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट के चार मैच खेले हैं. इसमें वह बिल्कुल भी पुरानी लय में नहीं द‍िख रहे हैं. RCB के फैन्स को इंतजार है दिनेश कार्तिक के 2022 वाले फॉर्म का. क्या DK का आने वाले मैचों में बल्ला पुरानी रंगत में नजर आएगा.

Advertisement
X
कब चलेगा RCB के दिनेश कार्तिक का बल्ला, फैन्स को है इंतजार (PTI)
कब चलेगा RCB के दिनेश कार्तिक का बल्ला, फैन्स को है इंतजार (PTI)

साल 2021 की बात है, दिनेश कार्तिक क्रिकेट की कमेन्ट्री करने लगे थे. 2019 के वर्ल्ड कप के बाद वह टीम से लगातार बाहर चल रहे थे. इसके बाद ही उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के साथ कमेंट्री का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. फिर माना जाने लगा था कि दिनेश कार्तिक के क्रिकेट के दिन लद गए हैं, अब वह कमेंट्री ही करते आएंगे. 

फिर समय आया IPL 2022 की नीलामी का, दिनेश कार्तिक भी इसमें शामिल थे. दिनेश कार्तिक को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने तब 5.50 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा गया था. यहीं से डीके के करियर का यूटर्न शुरू हुआ.

उन्होंने करोड़ों रुपए की कीमत को सही साबित किया. 2022 के आईपीएल सीजन में दिनेश कार्तिक ने 16 मैचों में 330 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 55 का रहा. स्ट्राइक रेट तो 183.33 रहा. इस सीजन में उन्होंने अपने बल्ले से कई मैच फिन‍िश किए. कार्तिक के इस प्रदर्शन के कारण ही उनकी 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप में वापसी हुई थी. 

दिनेश कार्तिक का फ्लॉप शो, फैन्स भी भड़के  

दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल में अब तक महज 10 रन बनाए हैं (Instagram)

IPL 2023 में DK को क्या हुआ है? 
साल 2022 के दिनेश कार्तिक, आईपीएल के 2023 सीजन में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वह दिल्ली कैपिटल्स के ख‍िलाफ 15 अप्रैल को खेले गए मैच में भी 0 पर चलते बने थे. दिनेश कार्तिक ने इस 4 आईपीएल में 0, 9, 1*, 0  रन बनाए हैं यानी कुल जमा 10 रन. वहीं दिनेश कार्तिक IPL में सबसे ज्यादा 0 रन बनाने के मामले में साझा तौर पर टॉप पर पहुंच गए हैं. यानी IPL में सबसे ज्यादा जीरो रन बनाने वाले खिलाड़ी. दिनेश कार्तिक IPL में 15 मौकों पर 0 पर आउट हुए हैं. KKR के मनदीप सिंह भी IPL में 15 बार 0 पर आउट हुए हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी 14 बार 0 पर आउट हो चुके हैं. वहीं केकेआर के सुनील नरायन 14 बार बिना खाता खोले पेवेलियन लौटे हैं. 

Advertisement

आईपीएल में सबसे ज्यादा जीरो 

दिनेश कार्तिक 15
मनदीप सिंह 15
रोहित शर्मा 14
सुनील नरायन 14
पीयूष चावला 13
पार्थ‍िव पटेल 13
हरभजन सिंह 13
अंजिक्य रहाणे 13
मनीष पांडेय 13
अंबति रायडू 13

क्या आगे करेंगे कमाल? 
दिनेश कार्तिक का बल्ला इस सीजन में भले हीअब तक शांत रहा हो. लेकिन, उनके पास अभी IPL 2023 में 10 मैच और हैं. जहां वह पुरानी लय में आ सकते हैं. 2022 के टूर्नामेंट में उन्होंने जिस तरह फिनिश किया था, वैसे मौके उनके पास अब भी हैं. जहां वह बल्ले से दम दिखा सकते हैं. 

2018 निदहास ट्रॉफी के फाइनल में कार्तिक का दिखा था दम...
टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद 2018 में निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर की आख‍िरी गेंद पर छक्का मारकर जबरदस्त जीत दिलाई थी. 2019 के वर्ल्ड कप में निराशाजनक अभियान के बाद कार्तिक को टीम इंडिया से लगभग तीन साल तक छुट्टी हो गई थी. इस दौरान वह डोमेस्ट‍िक क्रिकेट खेलते रहे, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम का हिस्सा रहे थे. 

 

Advertisement
Advertisement