18 June 2025
Author: Suryakant
iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है. Vivo के सब ब्रांड के इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलने वाला है.
Image Credit: iQOO
iQOO Z10 Lite 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. 8GB+256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है.
Image Credit: iQOO
WhatsApp Video 2025-06-18 at 174624_03ffb231ITG-1750249638405
WhatsApp Video 2025-06-18 at 174624_03ffb231ITG-1750249638405
फोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन पर 25 जून को दोपहर 12 बजे से मिलना स्टार्ट होगा.
Image Credit: iQOO
स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.74 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
Image Credit: iQOO
फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. प्यारा-दुलारा 3.5mm जैक भी मिलेगा.
Image Credit: iQOO
खिचक-खिचक करने के लिए फोन के पीछू तरफ 50MP का कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है.
Image Credit: iQOO
हैंडसेट Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है. धूल और पानी से बचाने के लिए फोन में IP64 रेटिंग दी गई है.
Image Credit: iQOO
फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी लगी है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Image Credit: iQOO