अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी न करें ये काम

(Photo Credit: Unsplash)

हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है. इस साल अक्षय तृतीया का त्योहार 10 मई को मनाया जाएगा. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अक्षय तृतीया के दिन क्या करने से बचना चाहिए.

अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की अलग-अलग पूजा नहीं करनी चाहिए. पति-पत्नी की एक साथ पूजा करने से भाग्य और सुख की प्राप्ति होती है.

पौराणिक कथाओं के अनुसार अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर घर के किसी भी कमरे को अंधेरे में नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

अक्षय तृतीया पूजा के दौरान देवी लक्ष्मी को तुलसी के पत्ते चढ़ाना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं और घर की समृद्धि के मार्ग में बाधाएं आ सकती हैं.

अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी किसी तरह का गलत कार्य जैसे जुआ, चोरी, लूट और झूठ नहीं बोलना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.

अक्षय तृतीया के शुभ दिन मांस, शराब, लहसुन और प्याज का सेवन करने से परहेज करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इन्हें तामसिक माना जाता है.

मान्यता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी का वास झाड़ू में होता है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन शाम के समय घर में झाड़ू न लगाएं. सिर्फ इसी दिन ही नहीं बल्कि कभी भी शाम में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. ऐसी गलती करने वाले लोगों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

अक्षय तृतीया पर किसी को भी उधारी नहीं देना चाहिए. इससे घर में दरिद्रता आ सकती है. मां लक्ष्मी भी नाराज हो सकती हैं.

अक्षय तृतीया के दिन धन की मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी वहां वास करती हैं जहां साफ-सफाई का ध्यान रखा जाता है. इस कारण से अक्षय तृतीया पर घर की साफ-सफाई का ध्यान रखें और जानकर गंदगी न करें.