7 June 2025
Credit: Edin Rose
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट ईडन रोज काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो 26 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाना चाहती हैं.
ये काम ईडन बहुत जल्दी करेंगी. पर उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं कि आखिर शख्स कौन होगा. वो फ्यूचर में मां भी बनना चाहती हैं.
ईडन अपने इस स्टेटमेंट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आईं. अब ईडन ने इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने कहा- लोगों के सोच को खराब बताया है.
ईडन ने कहा- चीप मेंटैलिटी वाले लोग हैं ये. साथ ही कहा कि तुम लोग काफी कन्जर्वेटिव दिमाग वाले हो और लूजर्स भी हो. मॉर्ड्न वर्ल्ड में तुम लोगों का स्वागत है.
हम में से कोई भी आज की दुनिया में एक नाखुश शादी में नहीं रहना चाहता है. पर मां हर महिला बनना चाहती है. मदरहुड पीरियड एन्जॉय करना चाहती है.
एक वर्ड तो टाइप किया नहीं जा रहा अनपढ़ो से आ गए ज्ञान बांटने. इंस्टाग्राम पर लिखने से आप पढ़े-लिखे नहीं बन जाते हो. जाओ और नौकरी करो.
मैं भले ही बिलिनेयर परिवार से आती हूं, लेकिन आज भी मैं 50-50 फीसदी कमाई में भरोसा रखती हूं. इसलिए तुम लोग जहां से आए हो वहीं चले जाओ.