edin rose 3ITG 1749126081396

26 साल की एक्ट्रेस, एग्स फ्रीज करवाने को लेकर हुई ट्रोल, बोली- लूजर्स से कोई उम्मीद...

AT SVG latest 1

7 June 2025

Credit: Edin Rose

edin rose 1ITG 1749126092229

रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' कंटेस्टेंट ईडन रोज काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वो 26 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवाना चाहती हैं.

ईडन ने दिया जवाब

edin rose 9ITG 1749126090690

ये काम ईडन बहुत जल्दी करेंगी. पर उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं कि आखिर शख्स कौन होगा. वो फ्यूचर में मां भी बनना चाहती हैं.

edin rose 8ITG 1749126089223

ईडन अपने इस स्टेटमेंट को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर भी आईं. अब ईडन ने इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने कहा- लोगों के सोच को खराब बताया है.

edin rose 7ITG 1749126087536

ईडन ने कहा- चीप मेंटैलिटी वाले लोग हैं ये. साथ ही कहा कि तुम लोग काफी कन्जर्वेटिव दिमाग वाले हो और लूजर्स भी हो. मॉर्ड्न वर्ल्ड में तुम लोगों का स्वागत है. 

edin rose 6ITG 1749126085940

हम में से कोई भी आज की दुनिया में एक नाखुश शादी में नहीं रहना चाहता है. पर मां हर महिला बनना चाहती है. मदरहुड पीरियड एन्जॉय करना चाहती है. 

edin rose 5ITG 1749126084473

एक वर्ड तो टाइप किया नहीं जा रहा अनपढ़ो से आ गए ज्ञान बांटने. इंस्टाग्राम पर लिखने से आप पढ़े-लिखे नहीं बन जाते हो. जाओ और नौकरी करो.

edin rose 4ITG 1749126082848

मैं भले ही बिलिनेयर परिवार से आती हूं, लेकिन आज भी मैं 50-50 फीसदी कमाई में भरोसा रखती हूं. इसलिए तुम लोग जहां से आए हो वहीं चले जाओ.