19 MAR 2025
Credit: Instagram
पाक एक्टर दानिश तैमूर 'मैं 4 शादियां कर सकता हूं' बयान देकर पर बुरी तरह से फंस गए हैं. उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं.
जमकर किरकिरी होने के बाद दानिश ने अपने बयान पर सफाई भी दी है. अपने ही शो पर इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो और पत्नी आयजा खान लोगों के कमेंट्स पढ़कर कितना हंस रहे थे.
दानिश बोले- जैसा कि मैंने कहा था कि मुझे 4 शादियों की इजाजत है लेकिन मैं कर नहीं रहा क्योंकि फिलहाल मुझे प्यार है अपनी बीवी से. और मैं आज भी इसपर कायम हूं.
SaveClip.App_AQMSUe_s8o-cySSB4635B51SHX50fpplSX_ghityNLHA4VvB_ocpxC0oCAOoeHgMKXHp7i3GiUTfhZDGKlVKdW-Y5JulRu1-Fc74MwQ
SaveClip.App_AQMSUe_s8o-cySSB4635B51SHX50fpplSX_ghityNLHA4VvB_ocpxC0oCAOoeHgMKXHp7i3GiUTfhZDGKlVKdW-Y5JulRu1-Fc74MwQ
कोई अगर गुनाह की ओर जा रहा है और इससे बचने के लिए वो शादी करता है तो सारी जिंदगी उसके लिए सवाब (पुण्य) है. लोग आयत को हमेशा अधूरा पढ़ते हैं.
इसी के साथ अपने बयान पर सफाई देते हुए दानिश ने आगे कहा कि लोगों ने मेरे एक शब्द फिलहाल को पकड़ा, मैं तो कहूंगा कि हर किसी को आज से ये शब्द इस्तेमाल करना चाहिए.
मैंने कहा था फिलहाल, क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं यहां ये निकलकर जिंदा रहूंगा या नहीं. मैं एक सेकेंड के बाद मर गया तो, ये जो लफ्ज है न हमेशा, हमेशा कोई नहीं रह सकता.
वीडियो में दानिश लगातार अपनी बात को समझाने की कोशिश करते दिखे, उन्होंने शो में मौजूद मौल्वी तक को कुछ बोलने नहीं दिया. यहां तक कि होस्ट राबिया भी कुछ नहीं कह पा रही थीं.
दानिश आगे बोले- गॉसिप करना गलत बात है. कैसे लोगों को जज कर सकते हैं, आपके दिल बात, आप या अल्लाह जानता है. मैंने तो कहा था कि फिलहाल अल्लाह ने जो मुझे जिंदगी दी है, इसमें मैं आपके साथ हूं.
हालांकि दानिश की लाख कोशिशों के बावजूद यूजर्स कन्विन्स होते नहीं दिखे. कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें ट्रोल कर कहते नजर आए कि सही साबित करने के लिए ये कुछ भी कह रहे हैं.