danish taimoor 3ITG 1742278148303

'कल अगर मैं मर गया तो...', 4 शादी करने की बात कर फंसा PAK एक्टर, अब दी सफाई 

AT SVG latest 1

19 MAR 2025

Credit: Instagram

image

पाक एक्टर दानिश तैमूर 'मैं 4 शादियां कर सकता हूं' बयान देकर पर बुरी तरह से फंस गए हैं. उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं. 

दानिश की खूब हो रही किरकिरी

Danish Taimoor and Ayeza Khan 19ITG 1742209605808

जमकर किरकिरी होने के बाद दानिश ने अपने बयान पर सफाई भी दी है. अपने ही शो पर इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो और पत्नी आयजा खान लोगों के कमेंट्स पढ़कर कितना हंस रहे थे. 

दानिश बोले- जैसा कि मैंने कहा था कि मुझे 4 शादियों की इजाजत है लेकिन मैं कर नहीं रहा क्योंकि फिलहाल मुझे प्यार है अपनी बीवी से. और मैं आज भी इसपर कायम हूं. 

SaveClip.App_AQMSUe_s8o-cySSB4635B51SHX50fpplSX_ghityNLHA4VvB_ocpxC0oCAOoeHgMKXHp7i3GiUTfhZDGKlVKdW-Y5JulRu1-Fc74MwQ

SaveClip.App_AQMSUe_s8o-cySSB4635B51SHX50fpplSX_ghityNLHA4VvB_ocpxC0oCAOoeHgMKXHp7i3GiUTfhZDGKlVKdW-Y5JulRu1-Fc74MwQ

Danish Taimoor and Ayeza Khan 15ITG 1742209599163

कोई अगर गुनाह की ओर जा रहा है और इससे बचने के लिए वो शादी करता है तो सारी जिंदगी उसके लिए सवाब (पुण्य) है. लोग आयत को हमेशा अधूरा पढ़ते हैं.  

Danish Taimoor and Ayeza Khan 13ITG 1742209594724

इसी के साथ अपने बयान पर सफाई देते हुए दानिश ने आगे कहा कि लोगों ने मेरे एक शब्द फिलहाल को पकड़ा, मैं तो कहूंगा कि हर किसी को आज से ये शब्द इस्तेमाल करना चाहिए. 

image

मैंने कहा था फिलहाल, क्योंकि मुझे नहीं पता कि मैं यहां ये निकलकर जिंदा रहूंगा या नहीं. मैं एक सेकेंड के बाद मर गया तो, ये जो लफ्ज है न हमेशा, हमेशा कोई नहीं रह सकता. 

image

वीडियो में दानिश लगातार अपनी बात को समझाने की कोशिश करते दिखे, उन्होंने शो में मौजूद मौल्वी तक को कुछ बोलने नहीं दिया. यहां तक कि होस्ट राबिया भी कुछ नहीं कह पा रही थीं.

image

दानिश आगे बोले- गॉसिप करना गलत बात है. कैसे लोगों को जज कर सकते हैं, आपके दिल बात, आप या अल्लाह जानता है. मैंने तो कहा था कि फिलहाल अल्लाह ने जो मुझे जिंदगी दी है, इसमें मैं आपके साथ हूं. 

danish taimoor 2ITG 1742278146754

हालांकि दानिश की लाख कोशिशों के बावजूद यूजर्स कन्विन्स होते नहीं दिखे. कमेंट सेक्शन में लोग उन्हें ट्रोल कर कहते नजर आए कि सही साबित करने के लिए ये कुछ भी कह रहे हैं.