कभी रहीं अजय देवगन की हीरोइन, अब ऑनस्क्रीन मां बनने को तैयार, क्यों मजबूर हुई एक्ट्रेस?

6 May 2024

Credit: Social Media

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मधु ने अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. दोनों की उम्र भी एक बराबर ही है.

अजय की मां बनने पर क्या बोलीं मधु?

ऐसे में एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो फिल्मों में कभी भी अजय देवगन की मां का रोल प्ले नहीं करना चाहतीं, क्योंकि दोनों ने एक ही साथ फिल्मों में शुरुआत की और दोनों एक ही उम्र के हैं. 

लेकिन अब कुछ सालों बाद मधु अपनी ही स्टेटमेंट को नकारती दिखीं. उन्होंने कहा कि एक एक्टर के तौर पर अब वो ऐसे रोल्स को चैलेंज की तरह लेंगी. 

Zoom संग बातचीत में उन्होंने कहा- मेरी स्टेटमेंट को गलत तरह से समझा गया था. मैंने कहा था अगर ऐसा हुआ तो...लेकिन अब मैं खुद को करेक्ट कर रही हूं, क्योंकि एक एक्टर के तौर पर मैं विकसित हो चुकी हूं. 

मैंने वो बयान 2-3 साल पहले दूसरे कॉन्टेक्स्ट में दिया था. लेकिन इन 2-3 सालों में मुझे एहसास हुआ कि मैंने बहुत अलग किरदार निभाए हैं. मैंने शाकुंतलम फिल्म में अप्सरा का रोल प्ले किया था. 

आज के दौर में जब मैं कोई रोल प्ले करती हूं, तो एक एक्टर की आजादी खुलकर एन्जॉय करती हूं. 90 के दशक में हमें एक बॉक्स में बंद कर दिया जाता था. 

हमने रोमांस किया, गाना गाया, डांस किया. लेकिन अब ओटीटी की कहानियां और कंटेंट देखकर लगता है कि चीजें बदल गई हैं. हर एक्टर को कई अच्छी अपॉर्चुनिटीज मिल रही हैं. 

इसलिए अगर अब मुझे कोई ऐसा रोल मिलता है, जहां मुझे कहा जाए कि मुझे अजय देवगन से ज्यादा बड़ी उम्र का दिखना है और उनकी मां का रोल प्ले करना है, तो मैं इसे एक चैलेंज के तौर पर लूंगी. 

बता दें कि मधु ने 90s में कई बड़ी फिल्मों में काम किया था. लेकिन फिर अचानक उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी. उनका कहना था कि उन्हें उनकी पसंद के मुताबिक फिल्में नहीं मिल रहीं. 

हालांकि, अब फिर से वो एक्टिंग में एक्टिव हो गई हैं. एक्ट्रेस जल्द ही Kartam Bhugtam फिल्म में श्रेयस तलपड़े संग दिखेंगी.