14 June 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, जून माह ग्रहों गोचर की दृष्टि से बेहद खास है. इस माह बुध, सूर्य और शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका असर 12 राशियां पर पड़ेगा.
साथ ही ग्रहों के सेनापति मंगल भी गोचर करने वाले हैं, जो कुछ राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा. पंचांग के अनुसार, इस महीने का समापन मंगल ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से होगा.
इस समय मंगल मघा नक्षत्र में विराजमान हैं, जो 30 जून 2025 को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा, पराक्रम और शक्ति का प्रतीक माना गया है.
मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है. साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि हो सकती है.
आइए जानते हैं कि मंगल का नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है.
मंगल का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए फलदायी रहेगा. आपके पुराने अटके कार्य पूरे होंगे. बिजनेस में सकारत्मक बदलाव हो सकते हैं, जिससे कार्यों में गति आएगी. बड़े लक्ष्य हासिल होंगे.
सिंह राशि के लिए मंगल का नक्षत्र परिवर्तन शुभ रहेगा. आप धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर आकर्षित होंगे. आए के नए स्त्रोत बन सकते हैं. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
मकर राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक दृष्टिकोण से शुभ रहेगा. निवेश से लाभ मिल सकता है. कारोबार में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.