lord mangalITG 1748950070632

30 जून से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में मंगल करेंगे गोचर

AT SVG latest 1

14 June 2025

aajtak.in

astro 5ITG 1747204465533

वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, जून माह ग्रहों गोचर की दृष्टि से बेहद खास है. इस माह बुध, सूर्य और शुक्र राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका असर 12 राशियां पर पड़ेगा.

Mangal DevtaITG 1747485387367

साथ ही ग्रहों के सेनापति मंगल भी गोचर करने वाले हैं, जो कुछ राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होगा. पंचांग के अनुसार, इस महीने का समापन मंगल ग्रह के नक्षत्र परिवर्तन से होगा. 

astro logyITG 1746185743476

इस समय मंगल मघा नक्षत्र में विराजमान हैं, जो 30 जून 2025 को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल को ऊर्जा, पराक्रम और शक्ति का प्रतीक माना गया है. 

rashi 7ITG 1749797176304

मंगल के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है. साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि हो सकती है. 

rashi 9ITG 1749797173250

आइए जानते हैं कि मंगल का नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए लकी साबित हो सकता है.

mesh

मंगल का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों के लिए फलदायी रहेगा. आपके पुराने अटके कार्य पूरे होंगे. बिजनेस में सकारत्मक बदलाव हो सकते हैं, जिससे कार्यों में गति आएगी. बड़े लक्ष्य हासिल होंगे.

मेष

singh 2024 12 16 at 90813 AMITG 1747485129469

सिंह राशि के लिए मंगल का नक्षत्र परिवर्तन शुभ रहेगा. आप धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर आकर्षित होंगे. आए के नए स्त्रोत बन सकते हैं. पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

सिंह 

makar 2024 09 22 at 114531 AMITG 1747485439817

मकर राशि के जातकों के लिए यह समय आर्थिक दृष्टिकोण से शुभ रहेगा. निवेश से लाभ मिल सकता है. कारोबार में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.

मकर