टमाटर को गमले में उगाने का सही तरीका, होगी बंपर पैदावार

30 March 2024

Pic Credit: pinterest

आज के समय में लोग होम गार्डनिंग खूब कर रहे हैं

Credit: pinterest

लोग घर में ही फल और सब्जियों के पौधे लगा लेते हैं

Credit: pinterest

कुछ लोग ऐसे भी मिलेंगे जो गार्डनिंग करना चाहते हैं लेकिन अच्छी पैदावार नहीं पाते

Credit: pinterest

आज टमाटर के पौधों को घर में लगाने का सही तरीका जानेंगे

Credit: pinterest

टमाटर लगाने के लिए बीज की बजाय पौध रोपना अधिक बेहतर होगा

Credit: pinterest 

एक मीडियम साइज के गमले में मिट्टी, रेत और थोड़ी वर्मी कंपोस्ट मिला लें

Credit: pinterest

इसमें पौध रोपकर तत्काल थोड़ी सिंचाई कर गमले को धूप वाली जगह में रख दें

Credit: pinterest

अब आपको मिट्टी के नमी की जांच कर रोज शाम के समय पानी देना है

Credit: pinterest

लगभग 30 दिन बाद थोड़ी गोबर की खाद डाल दें, इससे ग्रोथ तेजी होगी

Credit: pinterest

लगभग 50 दिनों बाद पौधों में फल लगने शुरू हो जाएंगे

Credit: pinterest

नोट: खबर केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है...