सलमान किसके प्यार में दीवाने हुए थे पहली दफा? ब्रेकअप की वजह बनी थीं संगीता बिजलानी

9 May 2024

क्रेडिट- सोशल मीडिया

सलमान खान, 58 के हैं, पर एक्टर ने शादी नहीं की है. पिछले 40 सालों से ये फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा भी हैं. और इस दौरान सलमान का नाम कई एक्ट्रेसेस संग भी जुड़ चुका है. 

कौन था सलमान का पहला प्यार?

ऐश्वर्या राय, सोमी अली, कटरीना कैफ और संगीता बिजलानी कुछ हीरोइनों के नाम हैं, जिनके साथ सलमान का रिश्ता रहा. पर क्या आप जानते हैं कि सलमान का सबसे पहला प्यार कौन था?

सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जो एक पुरानी मैगजीन का है. अरबाज खान, भाई सलमान खान के पहले प्यार पर इसमें बात करते नजर आ रहे हैं.

अरबाज कहते नजर आ रहे हैं कि हम तीनों भाई, एक-दूसरे से अपने सीक्रेट्स शेयर करते आए हैं. सलमान ने स्कूल खत्म भी नहीं किया था, लेकिन लड़कियां उनकी दीवानी थीं. 

"कॉलेज में सलमान की मुलाकात एक्ट्रेस अनुराधा पटेल की बहन शाहीन जाफरी से हुई थी. तीन साल सलमान संग इनका रिश्ता रहा. शाहीन सच में सलमान को बहुत प्यार करती थी."

"सलमान की कई महिला दोस्त थीं, लेकिन शाहीन के प्यार में सलमान भी दीवाने थे." शाहीन की सौतेली मां भारती जाफरी ने भी एक इंटरव्यू में इस रिश्ते को कन्फर्म किया था. 

उनका कहना था कि शाहीन को खान परिवार अपना मानता था. कई बार सलमान और शाहीन साथ में घर के लिए खरीदारी भी करने जाते थे. 

फिर सलमान ने जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो साल 1988 के दौरान एक्टर की नजदीकियां एक्ट्रेस संगीता बिजलानी संग बढ़ने लगीं. कई पार्टीज में दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए. 

शाहीन को जब इन सबके बारे में पता लगा तो उन्होंने सलमान से दूरियां बनानी शुरू कर दीं. ब्रेकअप के बाद वो लंदन जा बसीं. कुछ समय बाद जब वो पास आई तो सलमान संग उनका रिश्ता पूरी तरह खत्म हो चुका था.