4GB, 6GB या 8GB, कितने RAM का फोन आपको खरीदना चाहिए?

05 Apr 2025

आपके फोन में कितने GB RAM है? कई बार लोगों का सवाल रहता है कि उन्हें लंबे समय तक यूज के लिए कितने GB RAM वाला फोन खरीदना चाहिए. 

कितने RAM का फोन खरीदें? 

फोन खरीदते हुए लोग RAM को लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं. हालांकि, आपको 24GB RAM और 16GB RAM वाले स्मार्टफोन खरीदने की जरूरत नहीं है. 

काफी कन्फ्यूजन होता है 

ऐसा नहीं है कि ये फोन बेकार होते हैं, लेकिन इतने ज्यादा RAM वाले फोन्स की जरूरत एक आम यूजर को नहीं होती है. इसकी जरूरत गेमिंग और एडिटिंग में होती है. 

किन यूजर्स को चाहिए ऐसे फोन? 

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर बहुत ज्यादा गेमिंग या एडिटिंग का काम नहीं करते हैं, तो आप 24GB और 16GB RAM वाले फोन की जरूरत नहीं है. 

गेमिंग करने के लिए हैं ये फोन्स 

ज्यादातर लोगों का कन्फ्यूजन 4GB, 6GB और 8GB RAM में होता है. 4GB RAM एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स में मिलता है, जिनमें कम फीचर होते हैं. 

एंट्री लेवल में क्या है ऑप्शन

आपको कोशिश करनी चाहिए कि कम से कम 6GB RAM वाला फोन ही एंट्री लेवल सेगमेंट में लें. वहीं 8GB RAM एक बेहतर विकल्प है. 

इस बात का रखें ध्यान 

मिड रेंज बजट वाले यूजर्स के लिए ये ऑप्शन शानदार है. आप 8GB RAM वाले फोन को अगले कई साल तक यूज कर सकेंगे और आपको लैगिंग नहीं दिखेगी. 

लंबे समय तक कर पाएंगे यूज 

बेस्ट ऑप्शन होगा कि अगर आपको 12GB RAM वाला कॉन्फिग्रेशन सस्ते में मिल जाए. कई बार ये वेरिएंट 8GB के मुकाबले सिर्फ 1 या दो हजार ज्यादा कीमत पर मिलता है. 

ये है बेस्ट ऑप्शन 

अगर आप ऐसे स्थिति में फंसे तो आपको 12GB RAM का चुनाव करना चाहिए. अगर बजट कम है, तो आप 8GB RAM वेरिएंट को चुन सकते हैं.

बजट कम है, तो 8GB RAM चुने