priyanka nick 1ITG 1742961807125

पिता बनकर बदली निक जोनस की जिंदगी, बोले- बेटी को नहीं स्टारडम से मतलब, घर में सिर्फ...

AT SVG latest 1

26 Mar 2025

Credit: Instagram

priyanka nick 12ITG 1742961801335

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और सिंगर निक जोनस शादी के बाद काफी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. दोनों अपनी लाडली बेटी मालती के काफी करीब हैं. 

बेटी के बारे में क्या बोले निक?

priyanka nick 10ITG 1742961798355

निक जोनस ने अब अपनी बेटी के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि पिता बनकर वो कितने ज्यादा खुश हैं. 

priyanka nick 8ITG 1742961794491

पीपल संग बातचीत में निक जोनस ने कहा कि स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त वो भले ही कितना भी कूल फील करें, लेकिन जब वो घर में अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ होते हैं तो उनके लिए ये कुछ भी मायने नहीं रखता है. 

priyanka nick 14ITG 1742961804268

फादरहुड पर निक जोनस ने मुस्कुराते हुए कहा- पिता होने का सबसे बेस्ट पार्ट मेरे लिए ये है कि काम को बैलेंस करके आप फील करते हो कि आप दुनिया में सबसे कूलेस्ट हो, लेकिन उसे (मालती को) इससे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता. 

priyanka nick 6ITG 1742961791537

मालती मेरे साथ 'मोआना और माउई' खेलना चाहती है और ये मेरे लिए कई दूसरी चीजों से ज्यादा मायने रखता है. 

priyanka nick 3ITG 1742961785895

मालती के साथ मेरा टाइम प्रेशियस होता है. मैं जब घर में होता हूं तो मैं सिर्फ एक डैड होता हूं, जो मेरे लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है.  

priyanka nick 11ITG 1742961799804

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में निक जोनस से ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद कपल ने 2022 में ऐलान किया था कि उन्होंने सरोगेसी की मदद से बेटी का वेलकम किया है.