image

अचानक उछल पड़े पेट्रोलियम शेयर, क्या US से आई ये रिपोर्ट है वजह?

AT SVG latest 1

11 June 2025

By: Deepak Chaturvedi

image

शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार को तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

Petroleum Stock

इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों के शेयर (Petroleum Stocks) गदर मचा रहे हैं.

image

इंडियन ऑयल लिमिटेड से लेकर भारत पेट्रोलियम लिमिटेड तक के शेयर दौड़ते नजर आए.

टॉप-5 पेट्रोलियम शेयरों की बात करें, तो Oil India Share करीब 7% चढ़कर 468 रुपये पर पहुंच गया. 

इसके अलावा BPCL Share में भी तूफानी तेजी आई और ये 4.30% की उछाल के साथ 333.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

HPCL Share की परफॉर्मेंस भी दमदार दिखी और ये स्टॉक करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 423 रुपये पर पहुंच गया.

इसके अलावा IOCL Share ने 3 फीसदी की छलांग लगाई और ये 147.20 रुपये के स्तर पर ट्रेड करता नजर आया.

एक और शेयर Chennai Petro Share रॉकेट बना दिखा और ये भी 4 फीसदी उछलकर 701 रुपये पर आ गया.  

तेल कंपनियों के शेयरों में तेजी के पीछे की वजर देखें, तो Crude Oil को लेकर आई एक रिपोर्ट को माना जा सकता है.

दरअसल, अमेरिका की सरकारी एजेंसी एनर्जी इंफॉर्मेंशन एडमिनिस्ट्रेशन (Energy Information Administration) ने रिपोर्ट शेयर की है.

EIA की इस क्रूड ऑयल रिपोर्ट में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में गिरावट का अनुमान लगाया गया है.

नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.