इन राशियों पर 2038 तक रहेगी शनि की साढ़ेसाती, दुखों से भरा रहेगा जीवन

शनि की साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव इंसान की खुशियों को ग्रहण लगा सकता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती का असर 2038 तक रहेगा.

शनि फिलहाल कुंभ राशि में बैठे हैं और अगले वर्ष 2025 में शनि मीन राशि में गोचर करेंगे. ऐसे में मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा.

साढ़ेसाती के अगले 14 साल

जबकि मीन राशि और कुंभ राशि पर क्रमश: दूसरा और अंतिम चरण शुरू होगा. इस हिसाब से मेष राशि में शनि की साढ़ेसाती 2032 तक रहेगी.

कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती 03 जून 2027 तक रहने वाली है. 2027 में वृषभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा.

Credit: Pixabay

वहीं, मिथुन राशि पर शनि की साढ़ेसाती 08 अगस्‍त, 2029 को शुरू होगी.  जो कि अगस्‍त 2036 में जाकर समाप्‍त होगी.

Credit: Pixabay

कर्क राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव मई 2032 से शुरू होगा और यह अक्‍टूबर 2038 तक जारी रहने वाला है.

Credit: Pixabay

इस प्रकार 2025 से लेकर 2038 तक कुंभ, मीन, मेष, वृषभ, मिथुन और कर्क राशि के जातकों पर शनि की दृष्टि रहने वाली है.

Credit: Pixabay

शनि ग्रह की साढ़े सात साल तक चलने वाली ग्रह दशा को साढ़ेसाती कहते हैं. ज्योतिष शास्त्र में साढ़ेसाती का प्रभाव को बहुत कष्टकारी समय माना गया है.

साढ़े साती क्‍या है?

साढ़ेसाती लगने पर कार्यों रुकावटें आती हैं. कोशिशों के बावजूद सफलता नहीं मिल पाती है. दुर्घटना, वाद-विवाद या तनाव से जीवन तंग रहता है.

Credit: Pixabay