घर में प्रवेश करने से पहले मां लक्ष्मी देती हैं ये शुभ संकेत, चमक उठती है सोई हुई किस्मत

सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी के रूप में पूजा जाता है. ऐसा माना जाता है कि मां लक्ष्मी की कृपा के बिना जीवन में आर्थिक प्रगति नहीं होती है. 

मां लक्ष्मी की कृपा के बिना सुख सुविधा और पैसों की कामना करना नामुमकिन ही होता है. जहां भी मां लक्ष्मी का वास होता है पैसों की वर्षा हमेशा होती है. 

ऐसी मान्यता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी आगमन करना शुरू करती है वहां पर मां लक्ष्मी प्रवेश से पहले कुछ संकेत देती हैं.

तो आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में जो घर में प्रवेश करने से पहले मां लक्ष्मी देती हैं. 

उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. ऐसे में अगर उल्लू का दिखना शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब होता है कि मां लक्ष्मी अपने आगमन की सूचना दे रही हैं. अगर उल्लू सूरज ढलने के बाद दिख रहा है तो वह सबसे ज्यादा शुभ संकेत हैं. 

उल्लू का दिखना

झाड़ू को मां लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है. यह मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय होती है. ऐसे में अगर आपको सुबह कहीं जाते समय कोई इंसान झाड़ू लगाता हुआ दिख जाए तो ये बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है. 

झाड़ू

शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. अगर सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनाई दें तो इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी की जल्द ही आपके ऊपर कृपा बरसने वाली है. 

शंख

यदि घर में अचानक काली चीटियों का झुंड  निकलने लगे तो समझ लें कि आपके घर में मां लक्ष्मी प्रवेश कर चुकी हैं.  

काली चीटियां

अगर सपने में बांसुरी, कमल का फूल, झाड़ू या गुलाब दिखाई दें तो यह माता लक्ष्मी के आगमन का संकेत हो सकता है. ऐसे सपने देखने से जातक के जीवन में आर्थिक समस्याओं से राहत मिलती है. 

इन चीजों का सपने में दिखना