किसी ने 100000 करोड़, तो किसी ने एक दिन में कमा डाले ₹50000 CR... देखें कौन आगे?

28 APR 2024

By: Business Team

दुनिया के टॉप अरबपतियों की कमाई में जोरदार इजाफा देखने को मिला है. Top-10 में शामिल दो अमीरों को छोड़कर सभी ने जोरदार कमाई की है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, दुनिया के नंबर-1 अमीर फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट की बात करें, तो उनकी नेटवर्थ में 6.53 अरब डॉलर या करीब 54000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

वहीं कमाई के मामले में Amazon के जेफ बेजोस भी आगे रहे, इनकी नेटवर्थ (Jeff Bezos Networth) 5.53 अरब डॉलर या करीब 46000 करोड़ रुपये उछल गई.

टॉप-10 बिलेनियर्स लिस्ट में शामिल मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति 660 मिलियन डॉलर, लैरी पेज कमाई के मामले में सबसे आगे रहे और उनकी नेटवर्थ 12.2 अरब डॉलर (करीब 1 लाख करोड़ रुपये) तक बढ़ी है.

सर्गेई ब्रिन सबसे ज्यादा कमाने वाले दूसरे अरबपति रहे और इनकी नेटवर्थ में अचानक से 11.5 अरब डॉलर या करीब 95000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ.

Bill Gates ने 230 मिलियन डॉलर कमाए, तो स्टीव बाल्मर ने एक दिन में ही 2.30 अरब डॉलर की कमाई कर डाली, इसके अलावा लैरी एलिसन की नेटवर्थ 1.76 अरब डॉलर बढ़ गई.

दुनिया के टॉप-10 अमीरों में जिन अरबपतियों को नुकसान उठाना पड़ा है, उनमें पहले नंबर पर एलन मस्क (Elon Musk) हैं, जिनकी नेटवर्थ 1.35 अरब डॉलर घट गई.

वहीं दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे की संपत्ति में भी गिरावट देखने को मिली और ये 1.01 अरब डॉलर कम होकर 133 अरब डॉलर रह गई.

भारतीय अरबपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को भा घाटा हुआ है. अंबानी की नेटवर्थ 563 मिलियन डॉलर घटी, जबकि अडानी को 438 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ.