zayed khan 7ITG 1750152753730

25 की उम्र में रचाई शादी, हाथ से गईं फिल्में, सालों बाद एक्टर को हुआ पछतावा?

AT SVG latest 1

17 June 2024

Credit: Instagram 

zayed khan 4ITG 1750152749153

2003 में जायद खान ने 'चुरा लिया है तुमने' फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो शाहरुख खान संग 'मैं हूं ना' में नजर आए और लोगों के दिलों पर छा गए. 

शादी करके पछताए जायद 

zayed khan 6ITG 1750152752269

एक समय था जब जायद की जबरदस्त गर्ल फैन फॉलोइंग थी, लेकिन फिर उन्होंने 2005 में मलाइका पारेख संग शादी करके कई लड़कियों का दिल तोड़ दिया. 

zayed khan 2ITG 1750152763497

जिस वक्त जायद ने शादी की, उस समय वो करियर के पीक पर थे. लेकिन शादी करने की वजह से उन्हें कई प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा. सालों बाद अब जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें जल्दी शादी करने का पछतावा है?

zayed khan 1ITG 1750152761747

तो उन्होंने कहा नहीं. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- जब मैंने शादी की तब मैं 25 साल का था. वो मुझसे दो साल जूनियर थी. उससे आंख मिलाने में मुझे दो महीने लगे थे. 

zayed khan 3ITG 1750152747485

'पहली नजर में उसने मुझ पर ऐसा जादू किया कि मैंने सोचा लिया था कि शादी करूंगा तो इसी से. एक दिन मैं उनके घर गया और कहा कि अपना बैग पैक करो और चलो मेरे साथ, मुझे तुमसे शादी करनी है.'

zayed khan 10ITG 1750152758500

'उसके पापा बहुत सपोर्टिव थे. जब मैंने शादी करने का फैसला किया, तब बहुत सारे लोग मेरे खिलाफ थे. कई लोगों ने मुझे कहा कि तुम इतनी जल्दी शादी कर रहे, तो तुम्हारी इमेज खराब हो जाएगी.'

zayed khan 11ITG 1750152759958

'मैंने करीब 30 फिल्में साइन कर रखी थीं, जिनमें कुछ फिल्म नहीं कर पाया, क्योंकि उन्हें मेरी शादी से दिक्कत थी. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि हम आपके साथ काम करना चाहते हैं, हमें शादी से दिक्कत नहीं है.'

zayed khan 2ITG 1750152745982

'जायद ने ये भी कहा कि उनकी वाइफ को उनकी गर्ल फैन फॉलोइंग से किसी तरह की जलन या इनसिक्योरिटी नहीं हुई. पर हां ऐसा लगता था कि वो मुझसे कुछ कहना चाहती थी. वो एक वाइब आती है ना उसे आप समझ सकते हैं.' 

zayed khan 1ITG 1750152744283

जायद को आखिरी बार 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'शराफत गई तेल लेने' में देखा गया था. इसके बाद से फैन्स को उनके कमबैक का इंतजार है.