सस्ते में घर पाने का बड़ा मौका! जानें कैसे करें अप्लाई 

देश की राजधानी दिल्ली में अपने घर का सपना पूरा करने के लिए लोगों के पास शानदार मौका है. 

Representation Image

दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की स्कीम में आवेदन कर सस्ते में अपना आशियाना खरीद सकते हैं. 

Representation Image

डीडीए 2022 Housing Scheme Online के तहत कुल 8,500 फ्लैट बेच रही है. 

Representation Image

अगर आप ये फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो डीडीए वेबसाइट के जरिए इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Representation Image

EWS फ्लैट का बुकिंग अमाउंट 10,000 जबकि LIG का बुकिंग अमाउंट 15,000 रुपये रखा गया है. 

Representation Image

एक ट्वीट में स्कीम की जानकारी दी गई है. फ्लैटों को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बेचा जा रहा है.

Representation Image

इन  फ्लैटों को खरीदने में क्रेडिट लिंक्ड योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना  का लाभ भी दिया जाएगा. 

Representation Image

खरीदार dda.gov.in या eservices.dda.org.in के जरिए इसे बुक कर सकते हैं. 

Representation Image

ये ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट्स उत्तरी दिल्ली के नरेला में बने हुए हैं. जो हरियाणा बॉर्डर पर स्थित हैं. 

Representation Image

ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की कीमत न्यूनतम 7.91 लाख रुपये से लेकर अधिकतम 12.42 लाख रुपये रखी गई है. 

Representation Image

इसके साथ ही एलआईजी फ्लैट की कीमत 18.10 लाख रुपये से शुरू होकर 22.80 लाख रुपये तय की गई 

Representation Video