ईशान ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- कई चीजें...

12 Apr 2024

Credit: BCCI/PTI/Getty/MI

आईपीएल 2024 के एक ब्लॉकबस्टर मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया.

मुंबई की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की अहम भूमिका रही. ईशान ने 34 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

ईशान ने मैच जिताऊ पारी के बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और रणजी ट्रॉफी विवाद को लेकर बड़ी बात कही. ईशान को बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली थी.

ईशान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं अभ्यास कर रहा था. जब मैंने खेल से ब्रेक लिया तो लोग काफी बातें कर रहे थे. काफी चीजें सोशल मीडिया पर आईं. आपको यह भी महसूस करना चाहिए कि कई चीजें खिलाड़ियों के हाथ में नहीं हैं.'

ईशान ने कहा, 'आप केवल एक चीज जो कर सकते हैं, वह है समय का उपयोग. मैंने यह सीख लिया है कि 20 ओवर का खेल बड़ा है. आप अपना समय ले सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं. भले ही हम मैच हार जाएं, मगर एक टीम के रूप में मिलकर काम करना चाहते हैं.'

ईशान ने आगे कहा, 'भले ही मैं प्रदर्शन नहीं कर रहा और अगर मुझे पता है कि दूसरा भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा, तो मैं उनसे बात करता हूं. मैं जानना चाहता हूं कि वे क्या सोच रहे हैं, इसलिए ये ऐसी चीजें हैं जिन्होंने मुझे ब्रेक में मदद की.'

ईशान किशन मानसिक थकान का हवाला देते हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर बीच से ही हट गए थे. उसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी से बाहर रहने का फैसला किया था.

ईशान के अलावा श्रेयस अय्यर को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली थी. श्रेयस बैक इंजरी का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए क्वार्टर फाइनल मैच में नहीं उतरे थे.