अच्छे दिन आने का इशारा होते हैं ये 3 शुभ संकेत, बिल्कुल न करें इग्नोर

जीवन में घटने वाली हर घटना का संकेत हमें किसी न किसी रूप में दिखता है. अगर ये संकेत सकारात्मक हैं तो शकुन और नकारात्मक हैं तो अपशकुन होते हैं.

शकुन और अपशकुन कोई शुभ या अशुभ प्रभाव पैदा नहीं करते हैं. ये केवल सूचना देते हैं कि संबंधित कार्य में भाग्य आपकी कितनी सहायता करेगा.

Credit: Getty Images

आइए आपको ऐसे कुछ खास संकेतों के बारे में बताते हैं, जो जीवन में कुछ अच्छा या बुरा घटने का इशारा देते हैं. 

Credit: Getty Images

हेयरपिन, बटन या रुमाल का मिलना किसी नए संबंध की शुरुआत की सूचना देता है. इसका अर्थ है कि बहुत जल्द आपके जीवन में किसी की एंट्री हो सकती है.

शुभ संकेत

Credit: Getty Images

घर से निकलते समय मछली या पान का पत्ता दिखना यात्रा के सफल होने का इशारा देता है. इस प्रकार के संकेत बहुत ही शुभ होते हैं.

Credit: Getty Images

अगर कोई कार्य करते समय घंटी या शंख की ध्वनि सुनाई दे जाए तो समझ लें आगे चलकर वो कार्य आपको बड़े लाभ देने वाला है.

घर में अचानक दर्पण गिरना या कांच का टूटना बहुत ही अशुभ माना जाता है. 

अशुभ संकेत

किसी यात्रा पर जाने से पहले दूध या खाली पात्र का दिखना यात्रा के रद्द होने या बाधा आने की सूचना देता है.