गोरा दिखाने के लिए थोपने लगे मेकअप, 'आशिकी' एक्ट्रेस बोलीं- मैंने रोका तो...

10 April 2024

फोटो- अनु अग्रवाल

55 साल की 'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलासे किए. 

अनु का खुलासा

अनु ने बताया कि वो 80 और 90 के दशक में कई प्रोजेक्ट्स से इसलिए बाहर हुईं, क्योंकि उनका रंग सांवला था और डायरेक्टर्स उन्हें गोरा दिखाना चाहते थे.

अनु ने कहा- मैं एक प्रोजेक्ट के लिए सेट पर गई. वहां, मेकअप आर्टिस्ट मुझे व्हाइट कलर का फाउंडेशन लगाने लगी. जब मेकअप पूरा हो गया तो मैंने देखा.

"मैंने उससे कहा कि तुमने ये क्या कर दिया. मुझे क्या बना दिया है. मेकअप आर्टिस्ट ने कहा कि आपको गोरा दिखाने के लिए यही मेकअप था."

"गोरे के लिए हमारे पास मेकअप है, लेकिन सांवले के लिए नहीं है. गोरा दिखाना था आपको स्क्रीन पर इसलिए मैंने ये कर दिया."

अनु बोलीं- मैं वो मेकअप हटाया और वहां से बिना कुछ बोले निकल गई. इसके बाद कुछ समय में जाकर हम सांवले लोगों के लिए भी सेट पर मेकअप मौजूद रहने लगा.

"इससे पहले नहीं हुआ करता था. हर कोई सिर्फ गोरी ही एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता था. लेकिन समय के साथ चीजें बदलीं."