T20 वर्ल्ड कप टीम से रोह‍ित को बाहर करो...', VIRAL पोस्ट पर बखेड़ा 

4 May 2024 

Credit: PTI, AFP, PTI, BCCI

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. 

अजीत अगरकर की अगुवाई में मंगलवार (30 अप्रैल) को चयनकर्ताओं की बैठक के बाद भारतीय टीम का ऐलान हुआ. 

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं हार्दिक पंड्या उप-कप्तानी करेंगे. 

इसी बीच वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम घोष‍ित होने के बाद एक वायरल पोस्ट पर भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा भड़क उठे. 

इस वायरल पोस्ट में दावा किया कि चोपड़ा रोहित को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करना चाहते थे, हालांकि, चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई कमेंट नहीं किया. 

X पर एक पोस्ट में दावा किया गया, 'आकाश चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना जाना चाहिए था, वह अब पावरप्ले में भी असफल हो रहे हैं.' 

इसी बात पर चोपड़ा ने X पर यह फर्जी वायरल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'आईपीएल,  नफरत-फेक न्यूज...और हर तरह की बकवास फैलाने का सबसे अच्छा समय है. 

आकाश ने आगे लिखा- आईपीएल में फैन्स आर्मी हमेशा ऐसा करती है,  मुझे आश्चर्य होता है कि क्या विचार नैतिकता से ज्यादा महत्वपूर्ण है. 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान