पांडव नहीं महाभारत में इस मायावी योद्धा ने मचाया था कौरवों की सेना में कोहराम

26 Mar 2023

महाभारत के युद्ध में एक से बढ़कर एक महाबलशाली योद्धा थे. सभी योद्धाओं की कुछ न कुछ खास बात थी.

फोटो - AI से 

इसी में से एक घटोत्कच थे, जिनका शरीर बहुत ही विशालकाय था.

फोटो - AI से 

घटोत्कच का जन्म भीम की राक्षस कुल की पत्नी हिडिम्बा से हुआ था. राक्षसी पुत्र होने की वजह से घटोत्कच मायावी  भी थे.

फोटो - AI से 

घटोत्कच इतने बलशाली थे कि कौरव सेना को अपने पैरों तले ही कुचल देते थे, जिससे कौरव सेना में हलचल मच गई थी.

फोटो - AI से 

महाभारत में घटोत्कच ने अपने पराक्रम से कौरव सेना का जमकर विनाश किया.

फोटो - AI से 

महाभारत के युद्ध में जब तक घटोत्कच जिंदा थे, तब तक कौरव पूरी तरह से परेशान हो गए थे.

फोटो - AI से 

वहीं दुर्योधन के कहने पर कर्ण ने इंद्र से मिले दिव्य अस्त्र के प्रयोग से घटोत्कच को मार गिराया.

फोटो - AI से