21 September 2022 सोर्स- इंस्टाग्राम

तसलीमा बानो कैसे बनीं मशहूर डांसर? हिट हैं गाने

'हरियाणा की शकीरा' के नाम से लगभग पूरे नॉर्थ इंडिया में गौरी फेमस हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम

गौरी नागोरी का असली नाम तसलीमा बानो था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

गौरी ने बताया था कि बचपन में उन्होंने शकीरा को देखा और उन्हीं को देखकर डांस सीखा. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

गौरी राजस्थान के नागौर की रहने वाली हैं. लोगों के बीच इस कदर पॉपुलर हैं कि वीडियो शेयर होते ही वायरल होने लगता है.

सोर्स- इंस्टाग्राम

स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान गौरी का कई बार विवादों से नाता जुड़ा है. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

अपने बोल्ड मूव्स के कारण गौरी को कई बार लोगों के ताने सुनने पड़े हैं. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

बचपन के दिनों को याद करते हुए गौरी ने बताया था कि पहली बार डांस करता देख उनके पेरेंट्स ने 12 दिन तक कमरे में बंद रखा था. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

गौरी के पेरेंट्स उनके इस फैसले से काफी नाराज हुए थे, लेकिन फिर गौरी की कला की मांग को देखते हुए उन्होंने अपना फैसला बदल लिया. 

सोर्स- इंस्टाग्राम

गौरी के सॉन्ग 'ले फोटो ले' ने खूब धूम मचाई थी. यूट्यूब पर सपना चौधरी को यह कड़ी टक्कर देती हैं.

सोर्स- इंस्टाग्राम