19 January 2023 By: Aajtak

WhatsApp पर करें ये सेटिंग, मैसेज पढ़ने पर किसी को नहीं चलेगा पता

कैसे काम करेगा ये फीचर? 

क्या वॉट्सऐप मैसेज पढ़ने के बाद नजर आने वाला ब्लू टिक आप रिमूव करना चाहते हैं? ऐप पर इस ब्लू टिक को ऑफ करना के आसान ऑप्शन दिया गया है. 

Pic Credit: Getty Images

नहीं दिखेगा ब्लू टिक! 

इसके लिए यूजर्स को कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं. जैसे ही आप ब्लू टिक ऑफ करेंगे, तो किसी के भी मैसेज आप पढ़ लें. दूसरे को ब्लू टिक नजर नहीं आएगा. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

WhatsApp Messages से Blue Tick को ऑफ करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

यहां आपको आपको Privacy का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

अब आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन होंगे, जिसमें से आपको Read Receipts के विकल्प पर जाना होगा.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

आपको इसके सामने दिख रहे ब्लू टिक को रिमूव करना होगा और फिर आपका काम हो जाएगा. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

इसके ऑफ होते ही आप किसी के भी भेजे मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं और ब्लू टिक नजर नहीं आएगा. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

हालांकि, इस सेटिंग को ऑफ करने के बाद अगर कोई आपके मैसेज भी पढ़ता है, तो आपको ब्लू टिक नहीं दिखेगा.

Pic Credit: Getty Images