parmeet sethi archana puran singh 8ITG 1746289310741

'कभी एक्टर नहीं बन सकता', पति के एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं अर्चना, उड़ाईं धज्जियां

AT SVG latest 1

3 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

archana puran singh 5ITG 1746289594184

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी को काफी पसंद किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों ने चोरी-चुपके शादी की थी और इसके बारे में एक्ट्रेस के प्रेग्नेंट होने तक किसी को नहीं पता था?

अर्चना को नहीं था मंजूर

parmeet sethi archana puran singh 7ITG 1746289324636

जब अर्चना ने परमीत सेठी से शादी की थी तब वो एक फेमस एक्ट्रेस हुआ करती थीं. हालांकि परमीत ने शादी के तीन साल बाद अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

parmeet sethi archana puran singh 6ITG 1746289322704

अब परमीत सेठी ने इंडियन एक्सप्रेस संग इंटरव्यू में बताया है कि शुरुआत में पत्नी अर्चना उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं. वो कहती थीं, 'तू कभी एक्टर बन ही नहीं सकता.'

parmeet sethi archana puran singh 2ITG 1746289314854

परमीत ने बताया कि उन्होंने बिजनेस के फेल होने के बाद एक्टर बनने का सोचा था. वो बोले, 'मैंने दो अलग बिजनेस चलाने की कोशिश कि लेकिन नाकाम रहा था. मेरे पास करने को और कुछ नहीं था.'

archana puran singh parmeet sethiITG 1739540725269

'फेल होने के बाद मैं कन्फ्यूज था कि क्या करूं. अर्चना मेरी एक्टिंग के खिलाफ थी. उसने कहा था ये मत करो, ये स्ट्रगल से भरी हुई है. मैंने कहा था कि एक्टर के रूप में फेल हुआ तो मेरी जिम्मेदारी होगी.'

parmeet sethi archana puran singh 4ITG 1746289318845

परमीत से पूछा गया कि क्या अर्चना ने कभी उनके डेब्यू में मदद की थी. एक्टर ने कहा, 'वो सबसे सख्त टीचर है. उसने मेरी जो धज्जियां उड़ाई थीं जब मैं एक्टर बनना चाहता था.'

archana puran singh 9ITG 1746289595770

'वो मुझपर रोज चिल्लाती थी. कहती थी तू कभी एक्टर बन ही नहीं सकता, तुझे तो स्माइल करना ही नहीं आता. मैं रो पड़ता था जब वो मेरी आलोचना करती थी.'

kapil sharma sunil grover archana puran singh 4ITG 1746289597275

'लेकिन मैं जिद्दी था, मैंने खुदपर काम किया. मैं शुरुआत में अच्छा एक्टर नहीं था, लेकिन अंत में मैंने वो स्किल सीख ही लिया था.'

parmeet sethi archana puran singh 1ITG 1746289312695

फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' परमीत ने कुलजीत का किरदार निभाया था. उन्होंने बताया था कि इसमें अर्चना ने उनकी मदद की थी. नॉर्थ से होने के चलते उनकी पंजाबी पर अच्छी पकड़ थी.