Gagan arora

कम उम्र में की एक्टर ने गुपचुप शादी, सुननी पड़ी थी बातें- और लड़कियों को डेट तो करता...

AT SVG latest 1

1 MAY 2025

Credit: instagram

Gagan arora3

कॉलेज रोमांस फेम गगन अरोड़ा ने साल 2022 में अचानक शादी कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मुदिता संग सात फेरे लिए थे. 

क्यों की जल्दी शादी?

Gagan arora2

गगन ने कम उम्र में शादी की, जिसकी वजह से वो ट्रोल्स का भी शिकार हुए. हाल ही में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे लोगों ने उनकी जल्दी शादी करने के फैसले पर सवाल उठाए.

gagan arora6

डिजिटल कमेंट्री से गगन अरोड़ा ने कहा कि चाहे ये बात कितनी भी फिल्मी लगे, लेकिन जब मैंने पहली बार अपनी पत्नी को देखा था, तभी मन में ठान लिया था कि इसी लड़की से शादी करूंगा. 

Gagan arora4

मुदिता को देखा, तो मुझे यकीन हो गया था कि वही मेरी जीवनसाथी बनेगी. गगन ने बताया कि वो अपनी पत्नी को 12 साल से डेट कर रहे थे.

Gagan arora1

गगन ने आगे कहा कि लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि, 'तू एक्टर है, इतनी जल्दी शादी क्यों कर ली? पहले और लड़कियों को डेट करता.'  

gagan arora1

गगन ने कहा कि उन्हें ये सब चीजें मजेदार नहीं लगतीं, क्योंकि लोग ये नहीं समझते कि किसी एक इंसान से सच्चा प्यार करना और एक-दूसरे की ग्रोथ में मदद करना कितना खास होता है. 

gagan aroroa

गगन ने खुद को ओल्ड स्कूल बतात हुए कहा कि प्यार में होना और उसके साथ आगे बढ़ना ही, असली मजा है. मेरा और मुदिता का रिश्ता शुरू से बहुत साफ और समझदारी भरा रहा है.

gagan arora2

उन्होंने आगे कहा कि मैं इस मामले में थोड़ा पुराने ख्यालों का हूं. जब आजकल के रिश्तों में इस्तेमाल होने वाले शब्द जैसे 'सिचुएशनशिप' या 'बेंचिंग' सुनता हूं, तो हैरान रह जाता हूं.

gagan arora4

बता दें, गगन और मुदिता मार्च 2022 में पवित्र बंधन में बंधे थे. उन्होंने बेहद इंटीमेट तरीके से शादी रचाई थी और एक महीने बाद सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया था.